[ad_1]
Gmail : हम में से बहुत से लोग जीमेल का यूज करते है, बहुत से लोगों के पास फास्ट इंटरनेट की सुविधा भी नहीं होगी, लेकिन वो स्लो इंटरनेट पर भी अपना Gmail अकाउंट एक्सिस कर लेते होंगे, लेकिन अब ऐसा नहीं होगा. क्योंकि Gmail बहुत जल्द ही अपने एक फीचर को बंद करने जा रहा है, जिससे आप Gmail के HTML वर्जन को ओपन नहीं कर सकेंगे.
इसलिए अगर आप भी जीमेल का यूज करते हैं, तो अब आपको भी फास्ट इंटरनेट की जरूरत होगी, क्योंकि HTML वर्जन के बंद होने के बाद आप जीमेल के स्टैंडर्ड वर्जन को ही ओपन कर सकेंगे. आइए जानते है आखिल Gmail ने इतना बड़ा फैसला क्यों किया है और इसका यूजर्स पर क्या असर होगा.
Gmail ने क्यों बंद किया HTML वर्जन
द रजिस्टर की हालिया रिपोर्ट के अनुसार, जब टेक दिग्गज Gmail से इसके बारे में सवाल पूछा गया तो उसके प्रवक्ता ने बताया कि, Gmail का HTML व्यू जीमेल के सभी फीचर्स को नहीं दिखाता, जिसमें स्पेलिंग चेकर, कीबोर्ड शॉर्टकट आदि शामिल हैं. वहीं Gmail के HTML वर्जन को जब क्रोम इंस्पेक्ट के नेटवर्क पर लोड किया तो इसमें 1200 मिलीसेकंड का समय लगा, जबकि Gmail के स्टैंडर्ड वर्जन को लोड होने में केवल 700 मिलीसेकंड का समय लगा.
HTML को डिस्कंटीन्यू करने की वजह ये भी
Gmail ने HTML को पुराने वर्जन और धीमे ब्राउजर के हिसाब से डिजाइन किया था. वहीं अब इंटरनेट के यूज के लिए पहले के मुकाबले काफी तेज ब्राउजर आ गए हैं, जिनमें HTML वर्जन की जरूरत नहीं होती. वहीं गूगल ने इसके लिए Gmail का स्टैंडर्ड वर्जन भी काफी सालों पहले रिवील कर दिया था.
Google इससे पहले इनको कर चुका है बंद
गूगल के इतिहास पर नजर डालें तो पता चलता है कि टेक कंपनी पहले भी काफी सारे प्रोडक्ट को बंद कर चुकी है. इसमें गूगल ने Google OnHub, Stadia, Code, Jam, Jacquard और Currents जैसी सर्विस शामिल हैं.
यह भी पढ़ें :
Disney ने चली नेटफ्लिक्स की चाल, अब पासवर्ड शेयर करना पड़ेगा महंगा, जानें भारत में क्या होगा असर
[ad_2]
Source link