You are currently viewing स्नैपचैट का खूब करते हैं इस्तेमाल, तो जानिए कैसे My AI चैटबॉट आपका दिन मजेदार बना देगा

स्नैपचैट का खूब करते हैं इस्तेमाल, तो जानिए कैसे My AI चैटबॉट आपका दिन मजेदार बना देगा

[ad_1]

Snapchat AI Chatbot : स्नैप इंक ने बुधवार को अपने स्नैप पार्टनर समिट 2023 को होस्ट किया. स्नैपचैट के 750 मिलियन से अधिक मासिक एक्टिव यूजर्स हैं. समिट में कंपनी ने 750 मिलियन से अधिक मासिक एक्टिव यूजर्स के लिए कई नए फीचर्स जारी किए. नई फीचर्स में स्टोरीज को शेयर करने के नए और बेहतर तरीके, मोनेटाइजेशन प्रोग्राम और बहुत कुछ शामिल हैं,  लेकिन सबसे खास बात यह है कि अब स्नैपचैट अपने एआई चैटबॉट, माई एआई (My AI) को सभी के लिए जारी कर रहा है. आइए खबर में डिटेल जानते हैं. 

My AI अब सभी के लिए है अवेलेबल

स्नैप इंक ने घोषणा की कि उसका आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस चैटबॉट, माई एआई अब सभी यूजर्स के लिए ओपन है. यह यूजर्स के सवालों का जवाब मैसेज और पूरी तरह से एआई-जेनरेट की गई इमेज के साथ दे सकता है. जानकारी के अनुसार, नया फीचर सबसे पहले Snapchat+ पर उपलब्ध होगा, जिसके 3 मिलियन सब्सक्राइबर हो चुके हैं. यह एआई चैटबॉट स्नैप यूजर्स के लिए एक सोशल साथी और ज्ञान भंडार के रूप में कार्य करेगा. क्योंकि, कंपनी ने बताया कि नए चैटबॉट का इस्तेमाल करते हुए, स्नैपचैट यूजर्स चैटजीपीटी की तरह ही एआई से कई प्रश्न पूछ सकते हैं.

इतने लोग कर रहे My AI से चैट

स्नैप के सीईओ इवान स्पीगलफर्थर ने कहा कि यूजर्स अब एआई से सोने की स्टोरीज पूछ सकते हैं और जन्मदिन पार्टी की योजना बना सकते हैं. सीईओ ने कहा कि माई एआई के साथ प्रतिदिन 2 मिलियन से अधिक चैट हो रही हैं. स्नैपचैट में एआई जोड़ने के अलावा, स्नैप इंक ने यूजर्स के अनुभव को बढ़ाने के लिए अन्य फीचर्स भी जारी किए हैं.

जारी हुए अन्य फीचर्स में मोनेटाइजेशन प्रोग्राम भी शामिल है. इसके तहत अब यूजर्स अपनी स्टोरी से पैसे कमा सकेंगे. कंपनी ने कहा है कि कम से कम 50,000 फॉलोअर्स, 25 मिलियन मासिक Snap व्यूज वाले Snapchat क्रिएटर्स और जो महीने में कम से कम 10 स्टोरीज पोस्ट करते हैं, वे अब पैसे कमाने के लिए मोनेटाइजेशन कार्यक्रम में शामिल हो सकते हैं. 

live reels News Reels

यह भी पढ़ें – Twitter: आज से नहीं दिखेंगे फ्री वाले ब्लू टिक, कंपनी ने जारी किया ये अपडेट

[ad_2]

Source link

Leave a Reply