You are currently viewing सॉफ्टवेयर इंजीनियर को ठगों ने लगाया 16 लाख का चूना,नौकरी होते हुए भी इस चक्कर में गवा दिए पैसे

सॉफ्टवेयर इंजीनियर को ठगों ने लगाया 16 लाख का चूना,नौकरी होते हुए भी इस चक्कर में गवा दिए पैसे

[ad_1]

<p style="text-align: justify;"><strong>Online Scam</strong>: साइबर क्राइम के मामलें लगातार बढ़ रहे हैं. ठग लोगों को अलग-अलग तरह से टारगेट कर रहे हैं. हाल फ़िलहाल में कई ऐसे मामलें सामने आए हैं जहां पढ़े लिखें लोगों ने भी खूब मोटा पैसा ठगो के हाथ चढ़ाया है. हैरानी की बात ये है कि लोगों को अवेयर करने के बावजूद भी वे वही गलती दोहरा रहे हैं जिसे न करने की बात कही जाती है. इस बीच एक ऑनलाइन फ्रॉड की खबर पुणे से सामने आई हैं जहां एक सॉफ्टवयेर इंजीनियर ने ठगों के हाथ अपने मेहनत से कमाएं 16 लाख रुपये चढ़ा दिए.</p>
<h3 style="text-align: justify;"><strong>इस तरह हुआ फ्रॉड</strong></h3>
<p style="text-align: justify;">TOI की रिपोर्ट के मुताबिक, पुणे के रहने वाले एक शख्स को ऑनलाइन ऐप पर पार्ट टाइम जॉब का ऑफर मिला था. वैसे ये शख्स एक अच्छी कंपनी में पहले से जॉब करता है लेकिन एक्स्ट्रा इनकम के चक्कर में उसने ऐप पर आए मैसेज को फॉलो किया. मैसेज में शुरुआत में वीडियो लाइक कर इससे पैसे कमाने की बात कही गई थी. जैसे-जेसे शख्स ने टास्क पूरा किया तो उसे पैसा भी मिला. इसके बाद स्कैमर ने शख्स ने एक वेबसाइट में इन्वेस्ट करने के लिए कहा ताकि वह ज्यादा पैसा काम सके. शुरुआत में यहां भी उसे प्रॉफिट मिला और स्कैमर ने व्यक्ति से बड़ा अमाउंट इन्वेस्ट करने के लिए कहा. सॉफ्यवेयर इंजीनियर ने 4 मई से लेकर 8 मई के बीच अलग-अलग अकाउंट में कुल 15.9 लाख रुपये ट्रांसफर किए. पैसे इन्वेस्ट करने पर उसे अच्छा प्रॉफिट दिख रहा था लेकिन जैसे ही उसने इन पेसो को निकालने की कोशिश की तो वह ऐसा नहीं कर पाया. जब शख्स ने अपने एम्प्लायर (जो था एक स्कैमर) से इस बारे में कहा तो व्यक्ति ने इंजीनियर से और पैसे ट्रांसफर करने की बात कही.</p>
<p style="text-align: justify;">ये सुनते ही सॉफ्टवयेर इंजीनियर को यकीन हो गया कि वह किसी फ्रॉड का शिकार हुआ है और उसने फौरन इस बारे में पुलिस को बताया और अज्ञात लोगों के खिलाफ FIR लिखवाई.</p>
<h3 style="text-align: justify;"><strong>आप न करें ये गलती</strong></h3>
<p style="text-align: justify;">इस तरह के स्कैम से बचने के लिए किसी भी पार्ट टाइम जॉब ऑफर में न फसे क्योकि ये एक फ्रॉड है जो शुरुआत में आपको लालच दिलवाकर किया जाता है. हमेशा ट्रस्टेड चीजों पर ही भरोसा करें और ऑनलाइन मिल रहे किसी भी स्वीट ऑफर में न आए. इंटरनेट का इस्तेमाल अलर्ट और सावधानीपूर्वक करें ताकि आपके साथ ऐसा कुछ न हो.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें: <a title="WhatsApp अकाउंट को जल्द आप iPad में भी कर पाएंगे लिंक, कंपनी ला रही ये फीचर&nbsp;" href="https://www.abplive.com/technology/soon-you-will-able-to-link-your-whatsapp-account-to-ipad-2423716" target="_blank" rel="noopener">WhatsApp अकाउंट को जल्द आप iPad में भी कर पाएंगे लिंक, कंपनी ला रही ये फीचर&nbsp;</a></strong></p>

[ad_2]

Source link

Leave a Reply