You are currently viewing सैमसंग 1 फरवरी को सिर्फ गैलेक्सी S23 सीरीज नहीं बल्कि ये गैजेट्स भी पेश करेगी

सैमसंग 1 फरवरी को सिर्फ गैलेक्सी S23 सीरीज नहीं बल्कि ये गैजेट्स भी पेश करेगी

[ad_1]

Samsung Galaxy Unpacked Event 2023: सैमसंग 1 फरवरी 2023 को अपना साल का सबसे बड़ा इवेंट करने जा रहा है. इस इवेंट का नाम सैमसंग गैलेक्सी अनपैक्ड इवेंट 2023 है. इवेंट को सैन फ्रांसिस्को में सुबह 10 बजे से शुरू किया जाएगा. इस इवेंट को सैमसंग की ऑफिशियल वेबसाइट और यूट्यूब चैनल पर लाइव स्ट्रीम भी किया जाएगा. इवेंट में Samsung Galaxy S23 सीरीज के साथ कंपनी गैलेक्सी सीरीज में अपने और भी प्रीमियम रेंज वाले डिवाइस लॉन्च करेगी. इसमें सैमसंग गैलेक्सी टैब S9, सैमसंग गैलेक्सी बड्स 2 और गैलेक्सी बुक 3 जैसे गैजेट्स शामिल है.

Samsung Galaxy Buds 3
सैमसंग इस इवेंट में गैलेक्सी बड्स 3 को लॉन्च कर सकती है. ये बड्स 2 के नेक्स्ट-जनरेशन वाले बड्स होंगे. इन्हें नए डिजाइन और बेहतर साउंड फीचर्स के साथ पेश किया जा सकता है.

Samsung Galaxy S23 Ultra
मीडिया रिपोर्ट की मानें तो यह सैमसंग गैलेक्सी एस सीरीज का सबसे पावरफुल और महंगा फोन होगा. फोन को बेहतर कैमरा, परफॉर्मेंस, लेटेस्ट फीचर्स और नए डिजाइन के साथ पेश किया जा सकता है. फोन में 200MP का प्राइमरी कैमरा मिलने अनुमान है. 

Samsung Galaxy S23
यह 2023 का सबसे किफायती S-सीरीज वाला स्मार्टफोन होगा. फोन में एक यूनिक कैमरा डिजाइन दिया जा सकता है. इसके साथ ही, इसमें सबसे पावरफुल चिपसेट स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 मिल सकता है, और इसके नए कलर के साथ पेश होने की उम्मीद है. 

live reels News Reels

Samsung Galaxy Tab S9 Plus
इस वैनिला गैलेक्सी टैब को एस9 का बेहतर वर्जन बताया जा रहा है. इसमें S9 के मुकाबले बड़ी डिस्प्ले देखने को मिल सकती है. टैब स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 चिपसेट से के साथ आएगा, इसमें बेहतर कैमरा फीचर्स भी मिल सकते हैं. 

Samsung Galaxy Tab S9
सैमसंग इवेंट में इस नेक्स्ट जनरेशन वाले अपग्रेडेड टैबलेट को भी लॉन्च कर सकता है. फीचर्स की बात की जाए तो गैलेक्सी टैब एस9 में स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 चिपसेट, S पेन सपोर्ट, एक बेहतर कैमरा मिल सकता है. 

Samsung Galaxy Tab S9 Ultra
साल 2022 में सैमसंग ने अपने फ्लैगशिप टैबलेट लाइनअप का अल्ट्रा वर्जन पेश किया था. यह कंपनी के लाइनअप का सबसे पावरफुल टैब है. 2023 के लॉन्च इवेंट में गैलेक्सी टैब एस 9 अल्ट्रा को भी पेश किया जा सकता है.

Samsung Galaxy Book 3 
इस साल सैमसंग गैलेक्सी एस23 सीरीज के साथ नेक्स्ट जनरेशन के गैलेक्सी बुक लैपटॉप को भी लॉन्च किया जा सकता है. इस लैपटॉप की पूरी सीरीज में नीचे लिखे लैपटॉप शामिल हो सकते हैं. 

  • गैलेक्सी बुक 3
  • गैलेक्सी बुक 3 प्रो
  • गैलेक्सी बुक 3 360
  • गैलेक्सी बुक 3 प्रो 360
  • गैलेक्सी बुक 3 अल्ट्रा 

यह भी पढ़ें –

बिना केबल और सेट टॉप-बॉक्स के TV पर ही देख सकेंगे टीवी शो और चैनल्स, यूट्यूब ने जुगाड़ कर दिया

[ad_2]

Source link

Leave a Reply