[ad_1]
क्या आपके पास सैमसंग के गैलेक्सी (Samsung Galaxy smartphone) सीरीज का स्मार्टफोन है? अगर हां, तो आपके लिए अच्छी खबर है. आप अब जरूरी डिजिटल आईडी जैसे आधार कार्ड, पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस और व्हीकल रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट को बिल्कुल नए सैमसंग वॉलेट (Samsung Wallet) से एक्सेस कर सकते हैं. इतना ही नहीं, आप को-विन ऐप पर वैक्सीन सर्टिफिकेट भी अपने गैलेक्सी स्मार्टफोन पर रख सकते हैं.
सिक्योरिटी का आश्वासन
आईएएनएस की खबर के मुताबिक, सैमसंग इंडिया की निदेशक, (Services & Engagement) रेशमा विरमानी ने एक बयान में कहा कि सैमसंग वॉलेट के साथ, हम उपभोक्ताओं को उनके कार्ड, आईडी और डॉक्यूमेंट्स तक एक्सेस बिल्कुल सुरक्षित तरीके से करा रहे हैं. डेली लाइफ की सुविधा का एक नया लेवल आ रहा है. हम पावरिंग डिजिटल इंडिया के हमारे दृष्टिकोण के तहत भारत के साथ पार्टनरशिप के लिए प्रतिबद्ध हैं.
ये सुविधाएं भी ले सकते हैं आप
सैमसंग गैलेक्सी फोन पर आप FASTag अकाउंट को रिचार्ज और चेक कर सकते हैं. इंस्टैंट और ईजी एक्सेस के लिए फ्लाइट बोर्डिंग पास सेव कर सकते हैं. साथ ही सैमसंग वॉलेट में आपको कम्प्लीट ट्रेन सॉल्यूशन भी मिलता है. इसके तहत, टिकट बुकिंग, टिकट सेव और ट्रेन स्टेटस सहित कई जानकारी ले सकते हैं. आप क्यूआर या बारकोड को स्कैन करके या सैमसंग वॉलेट (Samsung Wallet) में इमेज या पीडीएफ इम्पोर्ट कर टिकट या बोर्डिंग पास ऐड कर सकते हैं.
2,000 से ज्य़ादा दूसरे आईडी/डॉक्यूमेंट्स तक भी एक्सेस
सैमसंग गैलेक्सी फोन (Samsung Galaxy smartphone) यूजर सैमसंग वॉलेट से एयरपोर्ट में एंट्री करने के लिए जरूरी आईडी प्रूफ और यात्रा ट्रैवल डॉक्यूमेंट्स दिखा सकेंगे. यूजर्स सैमसंग वॉलेट से सीधे 2,000 से ज्य़ादा दूसरे आईडी/डॉक्यूमेंट्स तक भी पहुंच सकेंगे. कंपनी (Samsung) ने यह भी स्पष्ट कर दिया है कि वह यूजर के डेटा को कलेक्ट नहीं करेगा. गैलेक्सी स्मार्टफोन यूजर्स गैलेक्सी स्टोर के जरिये अपनी मौजूदा सैमसंग पे सेवा को सैमसंग वॉलेट में अपडेट कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें
5000 रुपये तक के बजट में ये वायरलेस हेडफोन हैं धांसू, जानें मॉडल और कीमत
[ad_2]
Source link