[ad_1]
Samsung Galaxy S23 Series: लंबे समय के इंतजार के बाद सैमसंग आखिरकार अगले हफ्ते यानी 1 फरवरी को भारत में अपनी लेटेस्ट जनरेशन के फ्लैगशिप स्मार्टफोन, सैमसंग गैलेक्सी एस23 सीरीज को लॉन्च करने के जा रहा है. हर बार की तरह इस बार भी फोन के लॉन्च से पहले इसके स्पेसिफिकेशन के बारे में अलग-अलग तरह की लीक्स सामने आ रही हैं. कंपनी ने कुछ समय पहले ही इवेंट (सैमसंग गैलेक्सी अनपैक्ड 2023) की डेट को ऑफिशियली अनाउंस किया था, और अब इवेंट से पहले नई जनरेशन के फ्लैगशिप स्मार्टफोन की कीमतों की जानकारी का खुलासा हुआ है. रिपोर्ट्स की मानें तो सैमसंग गैलेक्सी S23, गैलेक्सी S22 की तुलना में ज्यादा महंगा होगा. आइए डिटेल में बात करें..
Samsung Galaxy S23 की अनुमानित कीमत
रिपोर्ट के अनुसार, Samsung Galaxy S23 के बेस मॉडल की कीमत 79,999 रुपये हो सकती है, जो कि भारत में iPhone 14 की कीमत से ज्यादा है. गैलेक्सी S23 प्लस मिड-रेंज मॉडल होगा, इसकी कीमत 89,999 रुपये से शुरू हो सकती है. जबकि गैलेक्सी S23 अल्ट्रा, लाइनअप का हाई-एंड वेरिएंट 1,14,999 रुपये में लॉन्च किया जा सकता है. वहीं, 2022 के लाइनअप में गैलेक्सी एस22 की कीमत 72,999 रुपये, एस22 प्लस की कीमत 84,999 रुपये और गैलेक्सी एस22 अल्ट्रा की कीमत 1,09,999 रुपये थी. इस हिसाब से भारत में सैमसंग के फ्लैगशिप स्मार्टफोन लाइनअप की कीमतों में 5,000-7,000 रुपये का मार्क-अप देखने को मिल सकता है.
OnePlus 11 Series भी होगी लॉन्च
News Reels
वनप्लस भी फरवरी में अपनी फ्लैगशिप सीरीज को लॉन्च करने जा रही है. अभी तक सामने आई जानकारी के अनुसार, वनप्लस अपनी इस सीरीज को अगले महीने 7 फरवरी को पेश करने वाली है. इस सीरीज के तहत कंपनी OnePlus 11 5G, OnePlus 11R 5G, Keyboard और एक टैबलेट को लॉन्च कर सकती है. इसके अलावा, IQOO NEO 7 5G स्मार्टफोन भी फरवरी में ही 16 फरवरी को लॉन्च होने जा रहा है. इसमें भारत का पहला मीडियाटेक डाइमेंसिटी 8200 चिपसेट इस्तेमाल किया गया है.
यह भी पढ़ें – Poco X5 Pro की लॉन्च डेट एक अनोखे अंदाज से आई सामने, इतनी कीमत में मिलेगा 108MP कैमरा
[ad_2]
Source link