सैमसंग-ओप्पो के लिए आज आफत बनकर आ रहा ये 5 कैमरों वाला Oneplus Open, कीमत और स्पेक्स जानिए

सैमसंग-ओप्पो के लिए आज आफत बनकर आ रहा ये 5 कैमरों वाला Oneplus Open, कीमत और स्पेक्स जानिए

[ad_1]

Oneplus Open Launch: चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी वनप्लस आज भारत में अपना पहला फोल्डेबल फोन लॉन्च करने वाली है. इस फोन के कैमरे को सैमसंग के गैलेक्सी S23 का कंपटीटर बताया जा रहा है. बहरहाल आप लॉन्चिंग इवेंट को कंपनी के यूट्यूब चैनल के माध्यम देख पाएंगे और फोन आज शाम 7:30 बजे लॉन्च होगा. इस फोन के बाजार में आने से सैमसंग, ओप्पो और मोटोरोला का कंप्टीशन बढ़ने वाला है.

कीमत और स्पेक्स

लॉन्च से पहले Oneplus Open की कीमत और स्पेक्स लीक्स हो चुके हैं. भारत में वनप्लस ओपन की कीमत टिपस्टर अभिषेक यादव के अनुसार 1,39,999 रुपये हो सकती है. फोन की पहली सेल 27 अक्टूबर से शुरू होगी.

Oneplus Open के स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इसमें आपको 7.8 इंच की 2K इनर एमोलेड डिस्प्ले और 6.31 इंच की आउटर अमोलेड डिस्प्ले 120hz के रिफ्रेश रेट के साथ मिलेगी. स्मार्टफोन एंड्राइड 13 और स्नैपड्रैगन 8 Gen 2 प्रोसेसर पर काम करेगा. मोबाइल फोन में आपको LPDDR5x रैम और UFS 4.0 स्टोरेज मिलेगी. फोल्डेबल फोन में 4800 एमएएच की बैटरी 67 वॉट के फास्ट चार्जिंग के साथ मिल सकती है. इस मोबाइल फोन में आपको अलर्ट स्लाइडर भी मिलेगा.  

Galaxy S23 के कैमरे को दे सकता है टक्कर

फोटोग्राफी के लिहाज से इस फोन में आपको 5 कैमरा मिलेंगे. वनप्लस ओपन में रियर साइड पर आपको सर्कुलर कैमरा माड्यूल मिलेगा जिसमें 48MP का वाइड कैमरा, 48MP का अल्ट्रावाइड कैमरा और 64MP का पेरिस्कोप लेंस हो सकता है. फ्रंट में आपको आउटर डिस्प्ले पर 32MP का कैमरा और इनर डिस्प्ले पर 20MP का कैमरा कंपनी दे सकती है. स्मार्टफोन को कंपनी 16GB रैम और 256GB स्टोरेज के साथ बाजार में उतार सकती है. वनप्लस ओपन भारत में ब्लैक और एमराल्ड एक्लिप्स कलर में लॉन्च हो सकता है.

ध्यान दें, ये स्पेक्स लीक्स आधारित हैं. सटीक जानकारी के लिए आपको थोड़ा इंतजार और करना होगा.

जल्द लॉन्च होगा vivo Y200

वीवो भारत में एक मिड रेंज सेगमेंट का 5G फोन जल्द लॉन्च करने वाली है. कंपनी 23 अक्टूबर को vivo Y200 स्मार्टफोन को लॉन्च करेगी. इस फोन की कीमत 24,000 रुपये के आस-पास हो सकती है. इसमें आपको aura लाइट और ड्यूल कैमरा सेटअप मिलेगा.   

यह भी पढ़ें:

एंड्रॉयड यूजर्स के लिए बुरी खबर! 24 अक्टूबर के बाद इन फोन में नहीं चलेगा WhatsApp

[ad_2]

Source link

This Post Has 2 Comments

  1. sklep online

    Wow, incredible blog structure! How long have you been blogging for?
    you make blogging look easy. The total look of your website
    is wonderful, let alone the content! You can see similar here sklep online

  2. sklep internetowy

    Somebody necessarily assist to make severely posts I would state. This is the very first time I frequented your website page and to this point? I amazed with the analysis you made to make this particular put up amazing. Great job!

Leave a Reply