सेल में इन बैंकों के कार्ड पर मिलेगा सबसे ज्यादा डिस्काउंट, डिटेल जाने बगैर न करें खरीदारी

सेल में इन बैंकों के कार्ड पर मिलेगा सबसे ज्यादा डिस्काउंट, डिटेल जाने बगैर न करें खरीदारी

[ad_1]

Flipkart and amazon Festival sale 2023: अब से महज 2 दिन बाद ई-कॉमर्स वेबसाइट्स पर फेस्टिवल सेल शुरू हो जाएगी. सेल में इलेक्ट्रॉनिक्स, ब्यूटी प्रोडक्ट्स, टीवी, स्मार्टफोन, फैशन आदि आइटम्स पर भारी डिस्काउंट दिया जा रहा है. मोबाइल फोन्स पर तो एक्सचेंज ऑफर भी चल रहा है. अभी आप एकदम सस्ते में नए प्रोडक्ट्स को ले सकते हैं. फेस्टिवल सेल में अलग-अलग ई-कॉमर्स वेबसाइट पर अलग-अलग बैंको के डेबिट और क्रेडिट कार्ड पर डिस्काउंट दिया जा रहा है. अगर आप इन कार्ड्स का इस्तेमाल कर सेल में शॉपिंग करते हैं तो आप ज्यादा पैसों की बचत कर सकते हैं.

अमेजन और फ्लिपकार्ट पर इन कार्ड्स के साथ है ऑफर 

अमेजन और फ्लिपकार्ट पर 8 अक्टूबर से फेस्टिवल सेल शुरू होने वाली है. ये सेल 14 अक्टूबर तक चलेगी. सेल शुरू होने के 24 घंटे से पहले फ्लिपकार्ट प्लस और अमेजन प्राइम मेंबर्स को इसका फायदा मिलने लगेगा. अन्य सभी लोगों के लिए 8 अक्टूबर से सेल पेज लाइव होंगे. फ्लिपकार्ट पर Axis, Kotak और ICICI बैंक के कार्ड पर डिस्काउंट दिया जा रहा है जबकि अमेजन पर SBI के डेबिट और क्रेडिट कार्ड पर 10% का डिस्काउंट ऑफर किया जा रहा है.

कार्ड इनसाइडर की एक रिपोर्ट के मुताबिक, बिग बिलियन डे सेल के दौरान फ्लिपकार्ट से खरीदारी करने पर एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्डधारक कई तरह के लाभ ले सकते हैं. एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्डधारको को 10% का डिस्काउंट हर पर्चेस और 5,000 रुपये से ज्यादा की क्रेडिट EMI पर मिलेगा जो अधिकतम 1,250 रुपये होगा. इसके अतिरिक्त, अगर कार्डधारक 24,990 रुपये से ज्यादा की खरीदारी करते हैं तो उन्हें फ्लैट 750 रुपये की छूट मिलेगी. इसी तरह 79,990 रुपये से ज्यादा की ख़रीदारी पर 3,000 रुपये का डिस्काउंट मिलेगा. ध्यान दें, ये ऑफर, एक्सिस बैंक कॉर्पोरेट या कमर्शियल कार्ड पर लागू नहीं होंगे.

इसी तरह आईसीआईसीआई बैंक के क्रेडिट कार्डधारकों को 5,000 रुपये से ज्यादा की खरीदारी और EMI पर 10% का डिस्काउंट मिलेगा जो अधिकतम 1,750 रुपये होगा. इसके अतिरिक्त, अगर कार्डधारक 24,990 रुपये से ज्यादा की खरीदारी करते हैं तो उन्हें फ्लैट 750 रुपये की छूट मिलेगी. इसी तरह 79,990 रुपये से ज्यादा की ख़रीदारी पर 3,000 रुपये का डिस्काउंट मिलेगा. ध्यान दें, ये ऑफर, आईसीआईसीआई बैंक कॉर्पोरेट या कमर्शियल कार्ड पर लागू नहीं होंगे.

Kotak महिंद्रा के क्रेडिट कार्ड से अगर आप 5,000 से ज्यादा की खरीदारी करते हैं तो आपको 10% का डिस्काउंट मिलेगा जो अधिकतम 1,250 रुपये होगा. साथ ही 5,000 से ज्यादा के EMI पर 10% का डिस्काउंट मिलेगा जो अधिकतम 1,500 रुपये होगा. एक्सिस और आईसीआईसीआई की तरह इसपर भी 24,990 रुपये और 79,990 रुपये वाला खरीदारी का ऑफर लागू होगा.   

यह भी पढें:

1 लाख वाला MacBook Air केवल 53 हजार रुपये में खरीदने का मौका, ऐसी डील के लिए करना होगा फिर लंबा इंतजार

[ad_2]

Source link

This Post Has One Comment

  1. najlepszy sklep

    Wow, incredible weblog format! How long have you been running a blog for?
    you make blogging glance easy. The entire look of your website is wonderful, let alone the content material!
    You can see similar here sklep online

Leave a Reply