[ad_1]
Realme GT Neo 5: समय के साथ तकनीक बदल रही है और कम समय में ज्यादा काम किया जा रहा है. यानी समय के साथ टेक्नोलॉजी इतनी एडवांस और स्मार्ट बन गई है कि कम समय में एक साथ कई काम किए जा रहे हैं या घंटों जिस काम को पहले करने में लगता था अब वह कम समय में हो रहा है. इस बीच खबर आपके लिए ये है कि रियल मी अपना नेक्स्ट जनरेशन रियल मी जीटी Neo 5 (Realme GT Neo 5) को बाजार में जल्द पेश करने वाला है. ये मोबाइल फोन फरवरी में दस्तक देगा. इस मोबाइल फोन की जो सबसे खास बात है वो है इसमें मिलने वाला 240 वॉट का फास्ट चार्जर. इसी की वजह से ये स्मार्टफोन बाजार में चर्चा का विषय बना हुआ है और लोग इसका बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. जानिए इस स्मार्टफोन में आपको क्या कुछ मिलेगा और ये कितनी देर में आपके स्मार्टफोन को चार्ज कर देगा.
7 मिनट में फोन होगा फुल चार्ज
रियल मी ने आधिकारिक तौर पर मोबाइल फोन के चार्ज होने के समय को लेकर कोई जानकारी नहीं दी है. लेकिन जानकारों का मानना है कि 240 वॉट का फास्ट चार्जर महज 7 से 8 मिनट में फोन को फुल चार्ज कर देगा. दरअसल, IQ00 10 प्रो फिलहाल 200 वॉट के फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है और ये महज 10 मिनट में फोन की बैटरी को फुल चार्ज कर देता है. तो ऐसे में रियल मी जीटी Neo 5 इससे कम समय में चार्ज हो सकता है. फरवरी में ये स्मार्टफोन चीन में पेश होगा जिसके बाद दुनिया भर के बाजार में ये धीरे-धीरे आएगा.
रेडमी नोट 12 प्रो भी इसके सामने फेल
News Reels
हाल ही में शाओमी ने रेडमी नोट 12 सीरीज बाजार में उतारी है. रेडमी नोट 12 प्रो में ग्राहकों को 210 वॉट का फास्ट चार्जर मिलता है जो बैटरी को 9 मिनट में फुल चार्ज कर देता है. वहीं, रियल मी जीटी Neo 5 में 240 वॉट का चार्जर मिलेगा जो रेडमी से भी जल्दी फोन को चार्ज करेगा. रियल मी का चार्जर ही इस मोबाइल फोन की यूएसपी एक तरीके से रहने वाला है.
मोबाइल फोन में मिलेंगे ये स्पेसिफिकेशन
रियल मी जीटी Neo 5 में 6.7 इंच OLED डिस्प्ले देखने को मिल सकती है जो 144hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करती है. स्मार्टफोन ट्रिपल कैमरा सेटअप के साथ आएगा जिसमें 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा और 2 मेगापिक्सल का माइक्रो कैमरा होगा. प्रोसेसर की बात करें तो इसमें आपको क्वालकॉम स्नैपड्रेगन 8 जेनरेशन 1 चिपसेट मिलेगा. वहीं, स्टोरेज 16GB रैम के साथ 512GB इंटरनल स्टोरेज तक हो सकती है.
ये है फोन की सबसे खास बात
इंटरनेट पर जो जानकारी सामने है उसके मुताबिक, रियलमी जीटी Neo 5 दो बैटरी विकल्प में देखने को मिल सकता है. इसमें पहला 5000 mah जो 150 वॉट के फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी जबकि दूसरा 4600 एमएएच जो 240 वॉट के फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी.
कीमत
रियल मी GT Neo 5 5G स्मार्टफोन की कीमत 38,990 रुपये के आसपास हो सकती है. हालांकि अभी आधिकारिक तौर पर कीमत का खुलासा नहीं हुआ है लेकिन इंटरनेट पर जो जानकारी सामने है उसके मुताबिक ये इस रेंज के आसपास आ सकता है. जानकारी के मुताबिक, ये स्मार्टफोन 6 फरवरी को लॉन्च हो सकता है.
ये स्मार्टफोन भी होंगे लॉन्च
रियल मी जीटी Neo 5 के अलावा आने वाले समय में वनप्लस 11 5G, गूगल पिक्सेल 7A और 8, नथिंग फोन 2 आदि स्मार्टफोन लॉन्च होंगे. इसके अलावा कई फ्लैगशिप और बजट रेंज के स्मार्टफोन भी मोबाइल कंपनियां नए पर पेश करेंगी.
यह भी पढ़ें: CES 2023: बिना बिजली के महीनों चलने वाले TV के साथ बोलने वाली कार हुई पेश, देखिए चौंकाने वाली टेक्नोलॉजी की लिस्ट
[ad_2]
Source link