[ad_1]
Redmi 300 Watt Fast Charger:इस साल का सबसे बड़ा मोबाइल शो बार्सिलोना में चल रहा है. ये 2 मार्च तक चलेगा जिसमें अलग-अलग मोबाइल कंपनियां अपनी नई टेक्नोलॉजी, गैजेट्स आदि को पेश करेंगे. नया फोन लेते वक्त लोग जितना ध्यान मोबाइल के स्पेक्स पर देते हैं उतना ही ध्यान आज वो इसके चार्जर पर भी देते हैं. हर कंपनी अलग-अलग वॉट के फास्ट चार्जर ऑफर करती है. अभी तक आप सभी ने ये सुना या पढ़ा होगा कि रियल मी अपने नए फोन Realme GT3 में 240 वॉट का फास्ट चार्जर देने वाला है जो दुनिया का सबसे फास्ट चार्जर होगा. लेकिन आप रेडमी ने रियल में को पीछे छोड़ते हुए 300 वॉट का फास्ट चार्जर पेश कर दिया है. मोबाइल शो के दूसरे दिन इस 300 वॉट के चार्जर को रेडमी ने पेश किया है जो महज 5 मिनट में मोबाइल फोन को फुल चार्ज कर देता है. रेडमी का ये 300 वॉट का फास्ट चार्जर रेडमी नोट 12 प्रो प्लस (Redmi Note 12 Pro Plus) को 5 मिनट में चार्ज कर रहा है जिसकी वीडियो हम यहां जोड़ रहे हैं.
Redmi 300 watt charging will fully charge 4100mAh battery in 5 minutes. pic.twitter.com/EnH3VHFbT9
— Abhishek Yadav (@yabhishekhd) February 28, 2023
News Reels
एक फेमस टिप्स्टर ‘डिजिटल चैट स्टेशन’ ने चाइनीस सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Weibo पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें ये देखा जा सकता है कि सिर्फ 43 सेकेंड में ये चार्जर फोन को 1 से 10% चार्ज कर देता है. वही, 2 मिनट 13 सेकंड में फोन 1 से 50% चार्ज हो जाता है. इस वीडियो को भारतीय टिप्स्टर अभिषेक यादव ने अपने ट्विटर अकाउंट के जरिए शेयर किया है. अभिषेक यादव लेटेस्ट टेक्नोलॉजी से जुड़ी खबरें या मोबाइल फोन के अपडेट शेयर करते रहते हैं.
फिलहाल इस 300 वॉट के चार्जर को लेकर रेडमी ने अभी ज्यादा जानकारी शेयर नहीं की है. अभी ये भी कहना मुश्किल है कि क्या 300 वॉट का चार्जर बैटरी हेल्थ को अफेक्ट करेगा या नहीं.
Realme GT 3 में मिलता है 240 वॉट का चार्जर
रियल मी ने अपने Realme GT 3 स्मार्टफोन में 240 वॉट का फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया है. कंपनी ने ये दावा किया है कि ये फोन महज 9.5 मिनट में फुल चार्ज हो जाता है. खैर जब तक रेडमी ने अपना नया चार्जर अनाउंस नहीं किया था तब तक Realme GT 3 लाइमलाइट में बना हुआ था. लेकिन मोबाइल शो के दूसरे दिन जैसे ही खबर सामने आई तो इंटरनेट पर अब रेडमी का चार्जर चर्चा का विषय बना हुआ है.
यह भी पढ़ें: शुरू हुई OnePlus 11R की सेल, 9000 तक का हो सकता है फायदा, मिल रहे हैं इतने ऑफर्स
[ad_2]
Source link