सवाल लिखिए और OK कीजिए…सामने से आवाज में मिलेगा आधार से जुड़ी हर समस्या का समाधान

सवाल लिखिए और OK कीजिए…सामने से आवाज में मिलेगा आधार से जुड़ी हर समस्या का समाधान

[ad_1]

जैसे-जैसे टेक्नोलॉजी एडवांस हो रही है वैसे-वैसे काम करने का तरीका सरल और आसान होते जा रहा है. घर बैठे ही लोगों को हर समस्या का समाधान मिल रहा है. इस बीच, एक खबर सामने है कि अब लोग आधार कार्ड से जुड़ी किसी भी समस्या का समाधान चैटबॉट से ले पाएंगे. दरअसल, यूआईडीएआई ने नए एआई/एमएल आधारित चैटबॉट की शुरुआत की है जो 24 घंटे और 7 दिनों फ्री में लोगों की सेवा के लिए वेबसाइट पर उपलब्ध रहेगा. चैटबॉट पर आप अपनी शिकायत, आधार कार्ड का स्टेटस आदि कई काम कर सकते हैं. यूआईडीएआई ने इस बात की जानकारी एक ट्वीट के माध्यम से शेयर की है.

ट्वीट में कही ये बात 

 यूआईडीएआई ने ट्वीट कर लिखा कि यूआईडीएआई का नया एआई/एमएल आधारित चैट सपोर्ट आम लोगों के लिए उपलब्ध है. अब निवासी आधार पीवीसी कार्ड की स्थिति, कंप्लेंट को रजिस्टर्ड या उसकी स्थिति की जांच चैटबॉट के जरिए आसानी से कर सकते है. 

 

कौन-कौन से सवाल पूछ सकते हैं आप

यूआईडीएआई की वेबसाइट पर आपको आधार चैटबॉट मिल जाएगा जिससे आप आधार से संबंधित सभी विषयों पर सवाल कर सकते हैं. ये हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषा में उपलब्ध है. आप चैटबॉट से पूछ सकते हैं कि नामांकन कहां करना है, आधार को अपडेट कैसे करें, ये डाउनलोड कैसे होगा, ऑफलाइन ई-केवाईसी क्या है और बेस्ट फिंगर क्या हो सकती है. तमाम सवालों के जवाब आपको चैटबॉट सेकंड्स में दे देगा. 

-किसी भी सवाल को पूछने के लिए सबसे पहले आप यूआईडी की वेबसाइट पर जाएं.
-अब होम पेज पर आपको बाई तरफ ‘आस्क आधार’ पर क्लिक करना है और यहां गेट स्टार्टेड पर क्लिक करके अपने सवाल को टाइप करना है.
– सेंड बटन पर क्लिक करते ही आपको तुरंत चैटबॉट सवाल का जवाब देगा. 

यह भी पढ़ें:
बिना केबल और सेट टॉप-बॉक्स के TV पर ही देख सकोगे टीवी शो और चैनल्स, यूट्यूब ने जुगाड़ कर दिया

 



[ad_2]

Source link

This Post Has 3 Comments

  1. ein binance Konto er"offnen

    Your point of view caught my eye and was very interesting. Thanks. I have a question for you.

  2. binance

    Can you be more specific about the content of your article? After reading it, I still have some doubts. Hope you can help me.

  3. binance nos registro

    Your article helped me a lot, is there any more related content? Thanks!

Leave a Reply