[ad_1]
Elon Musk : एलन मस्क ट्विटर पर काफी एक्टिव रहते हैं. मस्क अपनी सनकी हरकतों के लिए तो जाने ही जाते हैं, लेकिन वे अपने मजाकिया और दिलचस्प ट्वीट्स के लिए भी सुर्खीयों में बने रहते हैं. एलन मस्क ऐसे कई ट्वीट्स का जवाब भी देते हैं, जिनमें उन्हें टैग किया जाता है. इस बार, एक ट्विटर यूजर ने एलन मस्क का रिप्लाई पाने के लिए एआई चैटबॉट का इस्तेमाल किया और नतीजा काफी दिलचस्प रहा है.
यूजर्स ने ChatGPT का किया इस्तेमाल
@SamTwits नाम के ट्विटर यूजर ने चैटजीपीटी को एक ट्वीट लिखने के लिए कहा, एक ऐसा ट्वीट जिसका एलन मस्क जवाब दें या उसे पसंद करें. @SamTwits ChatGPT से एक ऐसा ट्वीट लिखवाना चाहते थे, जिस पर एलन मस्क का लाइक या कॉमेंट मिलने की अधिक संभावना हो. AI ने ट्वीट लिखा और एक रॉकेटशिप इमोजी और हैशटैग “#SpaceX #Mars #Exploration” को भी ट्वीट में जोड़ा. ट्विटर यूजर ने स्क्रीनशॉट शेयर करते एलन मस्क को टैग कर ट्वीट कर दिया.
Haha, ChatGPT has absolutely nailed the @elonmusk algo!!! 👏 pic.twitter.com/tkeSnrJOjq
News Reels
— Sam 🕊 (@SamTwits) March 21, 2023
ट्वीट पर एलन मस्क का जवाब
एलन मस्क को यह ट्वीट उतना पसंद नहीं आया, लेकिन फिर भी उन्होंने इस ट्वीट का जवाब दिया. उन्होंने लिखा, ”यह निशान से चूक गया. मुझे हैशटैग से नफरत है.”
It missed the mark. I hate hashtags.
— Elon Musk (@elonmusk) March 22, 2023
लोगों ने क्या कहा?
इस ट्वीट पर एलन मस्क का जवाब आने के बाद कई यूजर्स ने कहा कि मिस्टर मस्क की कंपनियों में से एक, SpaceX का जिक्र करने पर उन्हें रिस्पॉन्स मिलना तय था. इसके साथ ही, अन्य लोगों ने उल्लेख किया कि ”चैटजीपीटी निशाने से नहीं चूका” और इसने टेस्ट पास” किया क्योंकि इसे अंततः ट्विटर के सीईओ से रिस्पॉन्स मिल चुका है. एक अन्य यूजर ने कहा, ” ठीक है, जाहिर तौर पर ऐसा नहीं हुआ, क्योंकि आपने जवाब दे दिया है. हो सकता है कि इसने आपको टिप्पणी करने के लिए हैशटैग का इस्तेमाल किया हो. हालांकि आपकी टिप्पणी मिल गई है. बता दें, एलन मस्क ने अक्टूबर 2022 में ट्विटर को $44 बिलियन में खरीदा था, और तब से उन्होंने माइक्रो-ब्लॉगिंग साइट पर अपनी एक्टिविटी बढ़ा दी है.
यह भी पढ़ें – सिर्फ 352 रुपये देकर घर ले आएं Nothing Ear (2) वायरलेस बड्स , क्यों हो रही है इतनी चर्चा?
[ad_2]
Source link