वॉट्सऐप में आ रहा एक शानदार अपडेट….कई मैसेज आने के बाद भी टॉप से गायब नहीं होंगी काम की चैट

वॉट्सऐप में आ रहा एक शानदार अपडेट….कई मैसेज आने के बाद भी टॉप से गायब नहीं होंगी काम की चैट

[ad_1]

WhatsApp: इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप वॉट्सऐप का इस्तेमाल दुनिया भर में खूब किया जाता है. निजी बातों से लेकर व्यवसायिक कामकाज और सरकार के बड़े-बड़े अपडेट आज इसी ऐप के जरिए लोगों को पता लगते हैं. दुनिया भर में वॉट्सऐप पर 2 बिलियन से ज्यादा एक्टिव यूजर हैं. मेटा भी समय-समय पर यूजर एक्सपीरियंस को ऐप पर बेहतर बनाने के लिए इसमें कई बड़े अपडेट ला रहा है. पिछले साल यानी साल 2022 में वॉट्सऐप में कई महत्वपूर्ण और शानदार अपडेट सामने आए. इस बीच खबर सामने है कि वॉट्सऐप जल्द एक और अपडेट नए साल में यूजर्स के लिए ला सकता है. इस अपडेट के सामने आने के बाद लोगों को काम करने में और सहूलियत मिलेगी. 

जल्द रोलआउट होगा ये फीचर

दरअसल, वॉट्सऐप में जल्द 5 लोगों को पिन (pin) करने की सुविधा यूजर्स को मिलेगी. अभी तक यूजर्स केवल 3 चैट को टॉप पर पिन कर पाते थे. चैट को पिन करने से लोगों को ये फायदा होता था कि उन्हें जिनसे बार-बार काम को लेकर बातचीत या अन्य कोई भी काम होता है तो वे इस फीचर के जरिए आसानी से काम कर पाते हैं. अगर आप चैट को पिन नहीं रखते हैं तो आपको बार-बार व्यक्ति को स्क्रॉल करके खोजना पड़ता है और फिर ये मूड खराब और काम में बाधा डालता है. लेकिन पिन फीचर के जरिए आपका काम आसान और अच्छा हो जाता है. इस बीच वॉट्सऐप अब 3 के बजाय यूजर्स को 5 चैट्स को पिन करने की सुविधा जल्द देने वाला है. फिलहाल इस फीचर की टेस्टिंग चल रही है जो आने वाले समय में रोल आउट किया जाएगा. 

वॉट्सऐप का इस्तेमाल लगातार दुनियाभर में बढ़ रहा है और लोगों का भी सोशल दायरा इस ऐप पर बढ़ रहा है. आए दिन हम सभी इसमें नए लोगों को जोड़ते हैं. ऐसे में नया फीचर सामने आने के बाद लोगों को अपनी चैट्स को ऑर्गेनाइज और काम को बेहतर तरीके से करने में मदद मिलेगी. 

live reels
News Reels

इस तरह कर सकते हैं चैट को पिन

फिलहाल वॉट्सऐप यूजर्स तीन चैट को टॉप पर पिन कर सकते हैं. अगर आपको नहीं पता कि ये कैसे करना है तो इसके लिए 

-सबसे पहले आपको अपने मोबाइल फोन पर वॉट्सऐप को खोलना है.
– इसके बाद जिस भी चैट को आप पिन या टॉप पर लाना चाहते हैं उस पर देर तक क्लिक करें. अब आपको ऊपर टॉप पर पिन का साइन दिखेगा जिस पर क्लिक करते ही ये चैट सबसे ऊपर चैट लिस्ट में आ जाएगी. इसी तरह आप डेक्सटॉप पर भी ये काम कर सकते हैं और 3 लोगों को चैट लिस्ट में टॉप पर रख सकते हैं.

स्टेटस को कर पाएंगे रिपोर्ट

हाल ही में यह खबर भी सामने आई थी कि वॉट्सऐप जल्द अपने यूजर्स को स्टेटस को रिपोर्ट करने की सुविधा देने वाला है. इस फीचर के आने के बाद यदि आपके कांटेक्ट में कोई व्यक्ति संदिग्ध वीडियो या मैसेज बतौर स्टेटस लगाते हैं तो आप उसे रिपोर्ट कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें:

बिना दोस्तों को पता लगे उनकी इंस्टाग्राम स्ट्रोरी देखना चाहते हैं? तो ये है तरीका

 

[ad_2]

Source link

Leave a Reply