You are currently viewing वॉट्सएप स्टेटस देख लोगे और दोस्त को पता भी नहीं चलेगा

वॉट्सएप स्टेटस देख लोगे और दोस्त को पता भी नहीं चलेगा

[ad_1]

WhatsApp Status: अगर आप अपने किसी कांटेक्ट के स्टेटस को तो देखना चाहते हैं, लेकिन यह भी चाहते कि उस शख्स को पता न चले कि आपने स्टेटस देखा है तो यह आर्टिकल आपके काम का है. इस आर्टिकल में हम आपको एक ऐसा तरीका बताने जा रहे हैं, जिससे आप स्टेटस तो बेशक देखेंगे लेकिन व्यक्ति को यह पता नहीं चलेगा कि आपने उसका स्टेटस सीन किया है या नहीं. आइए प्रोसेस जानते हैं. 

क्या बिना सीन किए स्टेटस देखना संभव है?

जी हां, आप किसी शख्स के वॉट्सएप स्टेटस को बिना सीन किए हुए देख सकते हैं. इसके लिए कई एप भी मौजूद हैं जो दावा करते हैं कि आप इनके जरिए किसी के भी वॉट्सएप स्टेटस को बिना सीन किए देख सकते हैं. इतना ही नहीं, ये एप स्टेटस को डाउनलोड करने का भी दावा करते हैं.  हालांकि ये एप सुरक्षित नहीं होते हैं. ये थर्ड पार्टी एप्स होती हैं, जो फोन के बैकग्राउंड में चलती रहती हैं, और आपकी सभी डिटेल्स को इकट्ठा कर हैकर्स या साइबर ठगों को बेच देती हैं.

बिना सीन किए वॉट्सएप स्टेट देखने का सुरक्षित तरीका

live reels News Reels

  • किसी भी व्यक्ति के वॉट्सएप स्टेटस को बिना सीन किए देखने के लिए आपको सबसे पहले अपनी वॉट्सएप एप को ओपन करना है.
  • अब बाद ऊपर दिए हुए थ्री डॉट्स पर क्लिक करें.
  • थ्री डॉट्स पर क्लिक करते ही आपके सामने settings का ऑप्शन शो होगा. इसपर क्लिक करें.
  • सेटिंग्स के ऑप्शन में आपके सामने बहुत सारे ऑप्शंस खुलकर आ जाएंगे. इनमें से आपको Account ऑप्शन पर क्लिक करना है.
  • अकाउंट ऑप्शन पर क्लिक कर आपको privacy नाम का ऑप्शन शो होगा. इसपर क्लिक कर दें.
  • Privacy पर क्लिक करते ही आपके सामने बहुत सारे ऑप्शन शो होंगे, इनमें आपको Read Receipts नाम का ऑप्शन दिखाई देगा. आपको इस ऑप्शन पर क्लिक इस ऑप्शन को डिसेबल कर देना है.

अगर आप रीड रिसिप्ट्स (Read Receipts) ऑप्शन को डिसएबल करते हैं तो आप किसी भी व्यक्ति के वॉट्सएप स्टेटस को सीन करेंगे तो उसको इस बारे में पता नहीं चलेगी. सीन लिस्ट में आपका नाम शो नहीं होगा. लेकिन इसके साथ ही आप भी यह नहीं जान पाएंगे कि आपका वॉट्सएप स्टेटस कितने लोगो ने देखा है. हालांकि अब कभी इस ऑप्शन एबल और डिसेबल कर सकते हैं. 
 
यह भी पढ़ें 

Discord पर अपनी गेम एक्टिविटी को सार्वजनिक होने से बचाएं, आज ही यह सेटिंग कर लें ऑन

[ad_2]

Source link

Leave a Reply