You are currently viewing वॉट्सएप पर ChatGPT का इस्तेमाल कैसे करें? जानिए पूरा प्रोसेस

वॉट्सएप पर ChatGPT का इस्तेमाल कैसे करें? जानिए पूरा प्रोसेस

[ad_1]

ChatGPT on WhatsApp: अगर आप वॉट्सएप के साथ ChatGPT का इस्तेमाल करना चाहते हैं तो यह आर्टिकल आपके काम आएगा. ChatGPT, एक नया AI चैटबॉट. यह निबंध लिख सकता है और सवालों के जवाब दे सकता है. इसे पिछले महीने OpenAI ने पेश किया था. बस तभी से यह चर्चा में बना हुआ है. क्या आपको पता है आप इसे अपनी वॉट्सएप से भी जोड़ सकते हैं. हालांकि इसे सीधे तौर पर वॉट्सएप से जोड़ने का कनेक्शन नहीं है, लेकिन आप इसे वॉट्सएप से जोड़ सकते हैं. आइए इन तरीकों के बारे में जानते हैं. 

वॉट्सएप बॉट बनाएं और इसे चैटजीपीटी से कनेक्ट करें

  • WhatsApp Business API पर रजिस्ट्रेशन करें.
  • चैट के लिए एक फ्लो क्रिएट करें.
  • चैट बिल्डर को यूटिलाइज करें. 
  • अब अपने चैटबॉट की टेस्टिंग करें.
  • इसके बाद, अपने फोन पर API चैटबॉट लगाएं.
  • यह हो जाने के बाद, OpenAI अकाउंट बनाएं.
  • API key पेज पर जाएँ.
  • एक नई सीक्रेट key क्रिएट करें.
  • इसे अपने वॉट्सएप बॉट से कनेक्ट करने के लिए OpenAI API का उपयोग करें.
  • अब वॉट्सएप एपीआई का उपयोग करके, चैटजीपीटी वॉट्सएप यूजर्स को उन सवालों के जवाब देगा जो वे बॉट से पूछेंगे. इस तरह आप चैटजीपीटी वॉट्सएप बॉट बना सकते हैं.

नोट: यह आप अपने जोखिम पर ही करें, क्योंकि अगर वॉट्सएप को पता चला कि इंटीग्रेशन वास्तविक नहीं है तो वॉट्सएप आपको ब्लॉक कर सकता है.

चैट जीपीटी क्या है? (What Is Chat GPT)

news reels

चैट जीपीटी (Generative Pre-trained Transformer) ओपन एआई का एक ऐसा चैट बॉट है, जो आपके सवालों के लगभग सटीक उत्तर देता है. इसकी खासियत यह है कि यह गूगल की भांति आपके सवालों के जवाब के लिए कई सारे लिंक्स नहीं देता है, बल्कि यह सवालों का सही जवाब आपके सामने सीधे तौर पर पेश करता है. इस टूल के जरिए आप अपने लिए लीव एप्लीकेशन से लेकर किसी विषय पर अच्छे आर्टिकल तक लिखवा सकते हैं. इतना ही नहीं, आप इससे अपनी समस्याओं के समाधान भी पूछ सकते हैं. 

डिस्क्लेमर! OpenAI के ChatGPT पर सवाल पूछने के बाद जो भी जवाब/प्रतिक्रिया आई हैं, हमने उनका खबर में हूबहू प्रयोग किया है. हम ChatGPT द्वारा दिए गए जबावों या उनके प्रभावों के लिए जिम्‍मेदार नहीं हैं.

यह भी पढ़ें : 2 बार जुर्माना लगने के बाद गूगल पहुंचा सुप्रीम कोर्ट… जानिए आखिर ये मामला क्या है?

[ad_2]

Source link

This Post Has 2 Comments

Leave a Reply