[ad_1]
WhatsApp : वॉट्सएप लगातार खुद को डेवलप करने पर काम कर रहा है. शायद ही कोई हफ्ता ऐसा जाता होगा, जब वॉट्सएप के न्यू अपडेट की खबर सामने न आती हो. कंपनी लगातार एक के बाद एक शानदार फीचर्स ला रही है. वॉट्सएप अब एक और नए फीचर पर काम कर रहा है, जिसके आने के बाद चैट में एनिमेटेड इमोजी का इस्तेमाल किया जा सकेगा. फिलहाल यह फीचर टेलीग्राम में है. एक नजर में ऐसा भी लग रहा है, जैसे वाट्सएप अपने कंपीटिटर के सभी फीचर्स को अपने प्लेटफार्म में जोड़ अपने प्लेटफार्म की सर्वश्रेष्ठ बनाना चाहता है. आइए खबर में नए फीचर की डिटेल जानते हैं.
वॉट्सएप ला रहा एनिमेटेड इमोजी फीचर
वॉट्सएप पर नजर रखने वाली वेबसाइट WABetaInfo के अनुसार, वॉट्सएप नए एनिमेटेड इमोजी फीचर पर काम कर रहा है. इस नई रिपोर्ट से पता चलता है कि आने वाले दिनों में हमें वॉट्सएप पर इन-ऐप स्टिकर और इमोशंस के लिए अधिक विकल्प मिलेंगे. यह फीचर टेलीग्राम में पहले से उपलब्ध है. ऐसे में कहा तो जा सकता है कि टेलीग्राम की नकल की गई है.

फीचर के आने के बाद आप एक इमोजी भेजेंगे लेकिन वो एनिमेट होने लगेगी. यहां तक कि रिसीव हुई इमोजी भी झूमने लगेगी. ये फीचर कई यूजर्स को अट्रैक्ट कर सकता है. ऐसे यूजर्स जिन्हे इमोजी या स्टिकर का इस्तेमाल करना पसंद है.
News Reels
कब जारी होगा फीचर?
फीचर को कब जारी किया जाएगा, इस बारे में कोई अपडेट सामने नहीं आई है. फिलहाल, मैसेजिंग प्लेटफॉर्म के बीटा यूजर्स पर फीचर की टेस्टिंग की जा रही है. उम्मीद यही है कि एक बार टेस्टिंग पूरी हो जाने पर फीचर की सभी के लिए रोलआउट किया जाएगा. यहां सभी से हमारा मतलब iOS और एंड्रॉयड से है. कंपनी iOS और एंड्रॉयड दोनों के लिए फीचर को रोलआउट कर सकती है. बता दें कि WABetaInfo ने यह भी नोट किया है कि वॉट्सएप के भीतर कॉन्टैक्ट व्यू में कुछ मामूली सुधार आ हैं. टेक्स्ट छोटा नजर आ रहा है.
यह भी पढ़ें – अब Apple थर्ड पार्टी एप इंस्टॉलेशन को दे सकती है परमिशन, लेकिन अचानक कंपनी ऐसा क्यों कर रही?
[ad_2]
Source link