[ad_1]
Wifi Router Electricity Consume : आज की इंटरनेट की दुनिया में वाईफाई राउटर एक जरूरी डिवाइस बन गया है. बिना इसके स्मार्ट होम की कल्पना भी नहीं की जा सकती है. इसके साथ ही, ऑफिस के काम में भी वाईफाई का ही इस्तेमाल होता है. वाईफाई एक साथ कई डिवाइस को इंटरनेट से कनेक्ट कर देता है. हालांकि, घर या ऑफिस में वाईफाई लगवाने के बाद बहुत से लोग इस बात को लेकर चिंतित रहते हैं कि वाईफाई राउटर कितनी बिजली की खपत करता है, खासकर जब इसका उपयोग दिन और रात में किया जा रहा हो. इस आर्टिकल में हम जानेंगे कि भारत में लगातार उपयोग किए जाने पर वाईफाई राउटर कितनी बिजली की खपत करता है.
वाईफाई राउटर की बिजली की खपत
वाईफाई राउटर की बिजली की खपत इसके स्पेक्स, इस्तेमाल किए जाने के समय और अन्य कारकों पर निर्भर करती है. आमतौर पर, भारत में एक वाई-फाई राउटर इसकी इलेक्ट्रिसिटी रेटिंग और इस्तेमाल के पैटर्न के आधार पर प्रति घंटे 6 से 20 वाट बिजली की खपत करता है. अब कोई वाईफाई राउटर एक दिन में कितनी बिजली की खपत करता है, यह पता करने के लिए, हमें इसकी प्रति घंटे बिजली की खपत और इसके इस्तेमाल किए जाने वाले घंटों की संख्या का पता लगाना होगा.
मान लेते हैं कि राउटर औसतन 10 वाट प्रति घंटे की खपत करता है और दिन में 24 घंटे लगातार इस्तेमाल किया जाता है. तो प्रति दिन राउटर की कुल ऊर्जा खपत इतनी होगी
प्रति घंटे बिजली की खपत x प्रति दिन इस्तेमाल किए गए घंटों की संख्या = प्रति दिन ऊर्जा की खपत
10 वाट x 24 घंटे = 240 वाट-घंटे
News Reels
इसका मतलब है कि अगर आप अपने वाईफाई राउटर को लगातार 24 घंटे इस्तेमाल करते हैं, तो यह प्रतिदिन 240 वाट-घंटे बिजली कंज्यूम कर सकता है.
महीने में आ सकता है इतना बिल
वाईफाई राउटर की महीने की बिजली खपत करने के लिए, हमें रोजाना खपत को महीने में दिनों की संख्या यानी 30 दिन से गुणा करना है.
प्रति दिन खपत की गई ऊर्जा x एक महीने में दिनों की संख्या = प्रति माह ऊर्जा की खपत
240 Wh x 30 = 7200 Wh या 7.2 kWh
इसका मतलब है कि अगर आप अपने वाईफाई राउटर को एक महीने तक लगातार भी इस्तेमाल करते हैं, तो यह करीब 7.2 kWh बिजली की खपत कर सकता है. भारत में बिजली की कीमत राज्य के आधार पर भिन्न होती है. भारत में औसतन बिजली की कीमत करीब प्रति किलोवाट घंटा के लिए 7 से 10 रुपये है. मान लीजिए बिजली की कीमत 9 रुपये प्रति किलोवाट घंटा है तो 7.2 kWh x 9 = 64.8 रुपये बनते हैं. इसका मतलब है कि अगर आप अपने वाईफाई राउटर को एक महीने तक लगातार इस्तेमाल करते हैं तो इसकी कीमत करीब 64.8 रुपये हो सकती है.
यह भी पढ़ें – मेसी ने 35 गोल्ड iPhones साथियों को किए गिफ्ट… हर फोन पर यह लिखवाया, लेकिन उन्होंने यह गिफ्ट क्यों दिया?
[ad_2]
Source link