You are currently viewing लॉन्च हुआ OnePlus Nord CE 3 Lite 5G, इस कीमत पर मिलेगा नया फोन

लॉन्च हुआ OnePlus Nord CE 3 Lite 5G, इस कीमत पर मिलेगा नया फोन

[ad_1]

OnePlus Nord CE 3 Lite 5G Launched: फरवरी में 2 स्मार्टफोन लॉन्च करने के बाद वनप्लस ने आज अफॉर्डेबल फोन OnePlus Nord CE 3 Lite 5G को भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है. इस मोबाइल फोन का ग्राहकों को लंबे समय से इंतजार था क्योंकि CE Lite सीरीज को कंपनी बजट सेगमेंट के अंदर लॉन्च करती है. OnePlus Nord CE 2 Lite को लोगों ने काफी पसंद किया था और लोग बेसब्री से CE 3 लाइट का इंतजार कर रहे थे. आखिरकार इंतजार आज खत्म हो गया है. मोबाइल फोन को आप वनप्लस के आधिकारिक स्टोर और अमेजन के माध्यम से खरीद पाएंगे. जानिए स्मार्टफोन में क्या स्पेक्स आपको मिलते हैं और किस कीमत पर आप इसे ले पाएंगे.

इतनी है कीमत 

OnePlus Nord CE 3 Lite 5G को कंपनी ने दो स्टोरेज वेरिएंट 8/128GB और 8/256GB में लॉन्च किया है. मोबाइल फोन के बेस वेरिएंट की कीमत 19,999 रुपये है जबकि टॉप एंड वेरिएंट की कीमत 21,999 रुपये है. स्मार्टफोन को आप दो कलर ऑप्शन पेस्टल लाइम और क्रोमेटिक ग्रे कलर में खरीद पाएंगे.  

स्पेसिफिकेशन ये हैं

स्पेसिफिकेशन की बात करें तो वनप्लस के अफॉर्डेबल फोन में आपको 6.72 इंच की डिस्प्ले मिलेगी जो 120hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करेगी. मोबाइल फोन में आपको ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलेगा जिसमें 108 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा है और दो 2 मेगापिक्सल का कैमरा हैं. स्मार्टफोन स्नैपड्रैगन 695 5G चिपसेट के साथ आता है और इसमें आपको 8GB रैम मिलती है. खास बात ये है कि आप रैम को 16GB तक एक्सपेंड कर सकते हैं. मोबाइल फोन में 5000 एमएएच की बैटरी 67 वॉट के SuperVOOC फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है. कंपनी की ओर से दावा किया गया है कि मोबाइल फोन में महज 30 मिनट में फुल चार्ज हो जाता है.

कुल मिलाकर मिड रेंज सेगमेंट में ये एक ऐसा स्मार्टफोन है जिसमें आपको बढ़िया कैमरा, अच्छा प्रोसेसर और दमदार बैटरी मिल जाती है.

live reels News Reels

13 अप्रैल को लॉन्च होगा एक पावरफुल गेमिंग फोन

Asus 13 अप्रैल को ग्लोबली एक पावरफुल गेमिंग फोन Asus ROG Phone 7 को लॉन्च कर सकता है. स्मार्टफोन में स्नैपड्रैगन 8th जनरेशन 2 चिपसेट और 16GB रैम मिल सकती है. मोबाइल फोन में 6000 एमएएच की बैटरी मिलेगी और 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा मिल सकता है. गेमिंग के शौकीन लोगों के लिए फोन बेस्ट रहने वाला है.

यह भी पढ़ें: iPhone 17 और 19 को लेकर बड़ा अपडेट, एपल लवर्स जान लें कितने धांसू होंगे अपकमिंग फोन

[ad_2]

Source link

Leave a Reply