You are currently viewing लैपटॉप से स्मार्टफोन पर आसानी से ट्रांसफर होंगी फाइल्स, USB केबल की नहीं होगी जरूरत, जानिए कैसे

लैपटॉप से स्मार्टफोन पर आसानी से ट्रांसफर होंगी फाइल्स, USB केबल की नहीं होगी जरूरत, जानिए कैसे

[ad_1]

Near By share for Window: एंड्रॉइड स्मार्टफोन से अगर आप कोई फाइल या वीडियो दूसरे स्मार्टफोन पर ट्रासंफर करना चाहते हैं तो इसके लिए फोन में नियर बाय शेयर का ऑप्शन मिलता है. इस फीचर को 2020 में पहली बार स्मार्टफोन में लाया गया था. स्मार्टफोन के बाद अब गूगल इस फीचर को लैपटॉप में भी देने जा रहा है जिसकी मदद से लोग आसानी से लैपटॉप और स्मार्टफोन के बीच फाइल्स आदि ट्रांसफर कर सकते हैं. वैसे कंपनी ने विंडो यूजर्स के लिए नियर बाय शेयर बीटा ऑप्शन इस साल की शुरुआत में लॉन्च कर दिया था लेकिन तब ये कुछ ही यूजर्स के लिए जारी किया गया था. लेकिन अब कंपनी ने नियर बाय शेयर बीटा को विंडो यूजर्स के लिए ग्लोबली रोलआउट कर दिया है और आप इसे डाउनलोड कर सकते हैं.

क्या है नियर बाय शेयर?

दरअसल, गूगल का नियर बाय शेयर एपल के एयर ड्राप फीचर की तरह ही है जिसकी मदद से यूजर्स फाइल्स आदि को एक स्मार्टफोन से दूसरे स्मार्टफोन या लैपटॉप पर ट्रांसफर कर सकते हैं. अच्छी बात ये है कि ट्रांसफर की हुई फाइल्स की क्वॉलिटी इस दौरान कम नहीं होती. विंडो यूजर्स के लिए नियर बाय शेयर बीटा को लॉन्च करते हुए कंपनी ने कहा कि यूजर्स स्मार्टफोन से लैपटॉप पर फाइल्स तब भी ट्रांसफर कर पाएंगे जब ये ऐप ओपन नहीं होगा. यानि अगर नियर बाय शेयर ऐप लैपटॉप में बैकग्राउंड पर खुला हुआ है तो तब भी फाइल्स आसानी से ट्रांसफर हो जाएंगी. एक और अच्छी बात ये है कि अगर दोनों डिवाइस, यानि स्मार्टफोन और लैपटॉप पर एक ही गूगल अकाउंट खुला होगा तो मोबाइल की स्क्रीन ऑफ होने पर भी फाइल्स ट्रांसफर हो जाएगी. यानि आपको फाइल्स को एक्सेप्ट करने की जरूरत नहीं होगी.

ऐसे कर पाएंगे यूज 

लैपटॉप और स्मार्टफोन के बीच फाइल्स ट्रांसफर करने के लिए सबसे पहले आप लैपटॉप पर नियर बाय शेयर बीटा ऐप डाउनलोड कर लें. आपका लैपटॉप विंडो 10 या इससे ऊपर के ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ होना चाहिए. इसके अलावा मोबाइल और लैपटॉप का ब्लूटूथ और WiFi ऑन होना चाहिए. साथ ही दोनों डिवाइस एक ही नेटवर्क से कनेक्ट होने चाहिए. फास्ट फाइल ट्रांसफर के लिए दोनों डिवाइस 5 फीट की दूरी के बीच होने चाहिए.

यह भी पढ़ें: Instagram: बिना किसी थर्ड पार्टी ऐप के आप डाउनलोड कर सकते हैं इंस्टाग्राम रील्स, जानें क्‍या है तरीका

live reels News Reels

[ad_2]

Source link

Leave a Reply