You are currently viewing लैपटॉप या डेस्कटॉप को ऐसे करें रीसेट, बची रहेंगी इम्पोर्टेन्ट फाइल्स

लैपटॉप या डेस्कटॉप को ऐसे करें रीसेट, बची रहेंगी इम्पोर्टेन्ट फाइल्स

[ad_1]

इंटरनेट और टेक्नोलॉजी ने आज हमारी जिंदगी पहले से ज्यादा आसान और सरल बना दी है. पढ़ाई-लिखाई से लेकर कामकाज तक आज सबकुछ डेस्कटॉप, लैपटॉप, टेबलेट आदि के जरिए किया जाता है. दफ्तरों में तो ज्यादातर काम आज लैपटॉप या डेस्कटॉप पर ही किया जाता है. ऐसा सिर्फ भारत में नहीं है बल्कि दुनिया भर में लोग इन्ही पर काम करते हैं. आप सभी के घर में भी एक लैपटॉप जरूर होगा. लैपटॉप पर जब हम लगातार काम करते हैं या इसकी सेटिंग अपने हिसाब से समय-समय पर बदलते रहते हैं तो कई बार ये अच्छे से फंक्शन नहीं करता.

अगर आप थर्ड पार्टी ऐप या ऐसी वेबसाइट को एक्सेस करते हैं जो सेफ नहीं है तो इससे भी लैपटॉप में हानिकारक मालवेयर वायरस आ जाते हैं जिससे लैपटॉप धीरे काम करता है और फिर हमे इससे इरिटेशन होने लगती है. अगर आप एक ऐसा लैपटॉप या डेस्कटॉप चलाते हैं जिसमें विंडो 11 या अन्य कोई भी विंडो डली हुई है तो आज जानिए कि कैसे आप उसे रीसेट कर सकते हैं. रीसेट करने से लैपटॉप एकदम नया और अपनी डिफॉल्ट सेटिंग में आ जाता है जिससे ये बेहतर तरीके से काम करता है.

विंडो 11 को ऐसे करें रीसेट

लैपटॉप को रीसेट करने से पहले अपने सभी महत्वपूर्ण फाइल्स को बैकअप कर लें जिससे आपको नुकसान न हो. 

live reels News Reels

– सबसे पहले आप अपने लैपटॉप के सेटिंग में जाएं. यहां आपको ‘अपडेट एंड सिक्योरिटी मेनू’ में जाना है जहां आपको रिकवरी का ऑप्शन दिखाई देगा.  -रिकवरी के ऑप्शन के अंदर आपको ‘रीसेट योर पीसी का ऑप्शन मिलेगा जिस पर आपको क्लिक करना है. अब यहां आपको कई ऑप्शन मिलेंगे जिसमें  आपको ये चुनना होगा कि आप पर्सनल इनफॉरमेशन को सेव रखना चाहते हैं या इसे डिलीट करना चाहते हैं. अपनी जरूरत के हिसाब से एक ऑप्शन चुनने के बाद इसे कंफर्म करें. इस तरह फैक्ट्री रीसेट शुरू हो जाएगा और करीब 4 से 5 मिनट में आपका लैपटॉप एकदम नया और डिफॉल्ट सेटिंग में आ जाएगा. 

विंडो 11 की खासियत

विंडो 11 में एक नया डिजाइन देखने को मिलता है जिसमें माइक्रोसॉफ्ट द्वारा मॉडर्न साउंड दिया गया है. इसमें यूजर्स को एक फ्रेश और क्लीन डिजाइन मिलता है. विंडो 11 में यूजर्स स्टार्ट मैन्यू को सेंटर में रख पाएंगे जबकि पहले ये लेफ्ट साइड में हुआ करता था. माइक्रोसॉफ्ट की मानें तो विंडो 11 अभी तक विंडोज का सबसे जबरदस्त डिजाइन है जो यूजर्स को बेहद पसंद आ रहा है. विंडो 11 टच, डिजिटल पेन और वॉइस इनपुट को भी सपोर्ट करता है.

यह भी पढें: 100 करोड़ से ज्यादा लोगों के लिए IIT मद्रास ने बनाया देसी OS, एंड्रॉइड से अलग क्या मिलगा वो जानिए

[ad_2]

Source link

Leave a Reply