[ad_1]
Google Meet New feature: क्या आपके साथ कभी ऐसा हुआ है कि आप सुबह मॉर्निंग वॉक पर गए हुए हों और अचानक कोई अर्जेंट काम ऑफिस में आ गया हो जिसके लिए तुरंत मीटिंग की जरूरत पड़ी हो. शायद कुछ लोगों के साथ ऐसा हुआ होगा. वॉकिंग या रनिंग के दौरान गूगल मीटिंग को अटेंड करने से ज्यादा जरुरी आस-पास की चीजों में ध्यान रखना होता है. ऐसा इसलिए क्योकि ध्यान हटने से आपकी टक्कर किसी के साथ या रोड पर आपके साथ कुछ अप्रिय हो सकता है.
इस समस्या को खत्म करने के लिए गूगल जल्द Meet में ‘On the go’ नाम से एक फीचर देने जा रहा है. इस फीचर की खासियत ये है कि ये अपने आप आपकी स्थिति को समझकर मीटिंग सेटिंग्स में बदलाव कर देगा. ये ऑप्शन आपको मीटिंग जॉइन करने के बाद बॉटम में दिख रहे तीन डॉट के अंदर मिलेगा. इसे ऑन करते ही ये आपकी वीडियो और दूसरे पार्टिसिपेट की वीडियो स्ट्रॉमिंग को आपके लिए बंद कर देगा ताकि आप अपनी फिजिकल एक्टिविटी में फोकस्ड रह पाए. अगर आप रनिंग या वॉक करते वक़्त कोई मीटिंग जॉइन करते हैं तो ये फीचर आपके फोन के सेंसर का इस्तेमाल करते हुए आपके ‘on the go’ मोड को ऑन करने की सलाह भी देगा. आप जब चाहें इस मोड को ऑफ कर सकते हैं.
मिलेगा बदला हुआ UI
Meet में ‘On the go’ मोड खोलते ही आपको एक अलग यूजर इंटरफेस मिलेगा. आपको म्यूट, रेज हैंड और ऑडियो के लिए सामान्य से ज्यादा बड़े आइकॉन दिखेंगे. आप चाहें तो ब्लूटूथ आदि को भी फोन से कनेक्ट कर सकते हैं. ये फीचर उन लोगों के लिए विषेकर कंपनी ला रही है जो डेस्कटॉप से दूर मोबाइल से मीटिंग अटेंड करते हैं.
बता दें, इससे पिछले हफ्ते कंपनी ने वेब यूजर्स को पिक्चर इन पिक्चर मोड का ऑप्शन दिया है जो लोगों को और बेहतर एक्सपीरियंस ऐप पर देता है.
यह भी पढ़ें:
आपका बच्चा भी मोबाइल में खूब खेलता है गेम तो उसे न बताएं ये सब बातें, जानिए क्या हैं वो
[ad_2]
Source link