You are currently viewing  रंग-बिरंगे iPhone इस मॉडल से आने शुरू हुए थे, पहली बार येलो कलर इस फोन में लाई थी कंपनी 

 रंग-बिरंगे iPhone इस मॉडल से आने शुरू हुए थे, पहली बार येलो कलर इस फोन में लाई थी कंपनी 

[ad_1]

दुनिया भर में जब भी प्रीमियम स्मार्टफोन की बात कहीं होती है तो उसमें एपल का नाम जरूर आता है. एपल के आईफोन दुनियाभर में फेमस है और ये अपने खास तरह के लुक और स्पेक्स के लिए जाने जाते हैं. हाल ही में एपल ने iPhone 14 और 14 Plus के लिए नए कलर यानी येलो कलर का ऐलान किया है. आप येलो कलर के आईफोन को अमेजन और फ्लिपकार्ट से प्री-ऑर्डर कर सकते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि एपल ने अपने किस मॉडल में पहली बार रंग बिरंगे कलर ऑप्शन लोगों को दिए थे. शायद बेहद कम ही लोगों को इस बारे में जानकारी होगी. आज इस लेख के माध्यम से हम आपको बताएंगे कि आईफोन में किस मॉडल से रंग-बिरंगे कलर मिलने शुरू हुए थे. इस मॉडल से पहले कंपनी सिर्फ ब्लैक और वाइट कलर ही बाजार में बेचती थी. 

इस मॉडल से शुरू हुए थे रंग-बिरंगे कलर ऑप्शन

एपल ने iPhone 5c में पहली बार लोगों को रंग-बिरंगे कलर ऑप्शन प्रदान किए . इससे पहले केवल ब्लैक और वाइट कलर में ही कंपनी iPhone 4s, iPhone 4, iPhone 3, iPhone 3GS आदि को बेचती थी. साथ ही पहली बार येलो कलर भी iPhone 5c में ही देखने को मिला था. कंपनी ने पहली बार iPhone 5C में 5 कलर ऑप्शन लोगों को दिए थे जिसमें वाइट, पिंक, येलो, ब्लू और ग्रीन था.

अभी तक इतने आईफोन लॉन्च कर चुकी है एपल

एपल ने पहला फोन आईफोन (iPhone) के नाम से लॉन्च किया था जिसके बाद अभी तक कंपनी कुल 38 फोन अलग-अलग नाम से लॉन्च कर चुकी है. इसमें आईफोन मिनी, प्रो, प्रो मैक्स, SE आदि नाम शामिल हैं. बता दें, एपल ने अपने पहले आईफोन में 1.9 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया था और ये 1400 एमएएच की बैटरी के साथ लॉन्च किया गया था. इस फोन की रैम महज 128mb थी. जबकि आज एपल के लेटेस्ट और टॉप मॉडल यानी iPhone 14 Max में ग्राहकों को 4,323 एमएएच की बैटरी और 48 मेगापिक्सल का मेन कैमरा मिलता है.

एपल इस साल के अंत तक या अगले साल आईफोन 15 सीरीज को बाजार में लॉन्च करेगा. ये पहला आईफोन होगा जिसमें कंपनी टाइप-सी चार्जर देगी.  इसके अलावा कंपनी एक पॉकेट फ्रेंडली आईफोन पर भी काम कर रही है जिसे एपल iPhone 4SE के नाम से लॉन्च कर सकता है.

live reels News Reels

यह भी पढ़ें: FB, Insta के बाद अब ट्विटर को टक्कर देने के लिए मेटा लॉन्च करेगा नया ऐप, सबसे खास बात ये रहेगी

[ad_2]

Source link

Leave a Reply