[ad_1]
Electric Geysers: सर्दियों का मौसम आते ही नहाने के लिए सभी को गर्म पानी चाहिए होता है. पानी को गर्म करने के लिए लोग गीजर, इलेक्ट्रिक रोड आदि का इस्तेमाल करते हैं. बाजार में अलग-अलग कंपनी के गीजर अलग-अलग दाम पर उपलब्ध है. 3-4 हजार से लेकर 8-10 हजार तक, अलग-अलग क्वालिटी के गीजर आपको देखने को मिलेंगे. लेकिन, अगर आपका बजट इतना नहीं है तो आज जानिए कुछ ऐसे इलेक्ट्रिक गीजर के बारे में जिनकी कीमत 1,000 रुपये से भी कम है. जी हां, ये पढ़ने पर शायद आपको यकीन न हो लेकिन ये सच है. ये सभी इलेक्ट्रिक गीजर कॉम्पैक्ट साइज के हैं जो बाथरूम या किचन में कम जगह घेरते हैं और इन्हें आप कहीं भी कैरी कर सकते हैं.
Sukheeja इंस्टेंट पोर्टेबल वाटर गीजर (1 लिटर)
ये 1 लीटर के साइज वाला पोर्टेबल वॉटर हिटर है. इस वाटर हीटर में आपको ऑटो कट ऑफ फंक्शन मिलता है. यानी अगर पानी जरूरत से ज्यादा गर्म हो जाता है तो ये खुद-ब-खुद बंद हो जाता है और बिजली की बचत करता है. पोर्टेबल वॉटर गीजर का इस्तेमाल आप किचन या बाथरूम में कर सकते हैं. इसकी कीमत ई-कॉमर्स वेबसाइट पर 999 रुपये है.
HARMAN INDUSTRIES इंस्टेंट पोर्टेबल वॉटर हीटर/गीजर
News Reels
ये वॉटर गीजर मात्र 6 सेकेंड के अंदर गर्म पानी देना शुरू कर देता है. इस वॉटर गीजर में रस्ट प्रूफ बॉडी दी गई है जो इसे जंग से बचाती है. ये पानी को एकदम गर्म करता है इजी तो कैरी भी है. इस वॉटर गीजर की कीमत 998 रुपये है.
OBBO पोर्टेबल इंस्टेंट वॉटर हीटर/गीजर
ग्रे कलर का ये छोटा साइज वाला इंस्टेंट वॉटर हीटर आसानी से कहीं भी एडजस्ट हो जाता है और कम समय में पानी को गर्म करता है. ये गीजर पानी को 50 से 65 डिग्री सेंटीग्रेड तक गर्म करता है. यदि पानी जरूरत से ज्यादा गर्म हो जाता है तो खुद-ब-खुद ये बंद भी हो जाता है. इस वॉटर गीजर की कीमत 990 रुपये है.
इन सभी वॉटर हीटर को आप ई-कॉमर्स वेबसाइट अमेज़न से खरीद सकते हैं. इन पर आपको 10 दिन की रिप्लेसमेंट पॉलिसी भी मिलती है. ध्यान दें, किसी भी वॉटर हीटर को खरीदने से पहले उससे संबंधित जानकारी वेबसाइट पर जाकर जरूर हासिल कर लें.
Note: ये खबर अमेज़न आधारित है, प्रोडक्ट पर ऑफर या दाम में बदलाव संभव है. सटीक जानकारी के लिए आप ई-कॉमर्स वेबसाइट पर जाएं.
यह भी पढ़ें:
सोशल मीडिया पर रील्स शेयर कर रहे हैं? ये गलती करेंगे तो लगेगा 50 लाख का जुर्माना, क्या हैं नियम
[ad_2]
Source link