[ad_1]
Best 5 Phone Of 2022 On Amazon: इलेक्ट्रॉनिक्स में सबसे तेजी से बढ़ता सेगमेंट है स्मार्टफोन का. मोबाइल कंपनी आये दिन नये और अपग्रेडेड वर्जन मार्केट में लॉन्च करती हैं. साल 2022 की बात करें तो सैमसंग, एपल, वनप्लस और Xiaomi ने अपने प्रीमियम फोन मार्केट में लॉन्च किये. इन फोन की कीमत 50 हजार से लेकर 2 लाख रुपये है. फीचर्स के मामले में इनकी टक्कर के कोई फोन नहीं. जानिये बेस्ट 2022 के 5 फोन जो सबसे महंगे हैं

1-Apple iPhone 14 Pro Max 1TB Space Black
News Reels
इस साल एपल ने सबसे लेटेस्ट आईफोन 14 लॉन्च किया है जिसमें सबसे महंगा है iPhone 14 Pro Max. फोन में तीन वेरियेंट हैं जिसमें 128GB, 256GB और 1TB का ऑप्शन है. iPhone 14 Pro Max1TB की कीमत 1,89,000 रुपये से शुरू है. फोन का कैमरा सबसे एडवांस है. फोन में 48MP का प्रो ट्रिपल कैमरा है. फोन में सिनेमेटेक मोड है जिससे 4K HDR वीडियो बना सकते हैं साथ ही इसमें एक्शन मोड है जिससे फोन से वीडियो बनाने के लिये गिंबल या ट्राईपॉड की जरूरत नहीं है.
Amazon Deal On Apple iPhone 14 Pro Max
2-Samsung Galaxy Z Fold4 5G
सैमसंग ने भी इस साल सबसे महंगे 2 फोन लॉन्च किये हैं जिसमें Samsung Galaxy Z Fold4 और Samsung Galaxy Z Flip 4 शामिल हैं. ये दोनों 5G फोन हैं और सैमसंग के सबसे महंगे फोन हैं. इस सीरीज में 12GB RAM के साथ 512GB स्टोरेज वाले फोन की कीमत है 187,990 रुपये लेकिन डील में 24% का ऑफ मिलेगा जिसके बाद इसे 141,990 रुपये में खरीद सकते हैं.
ये फोल्ड फोन है और इस टेक्नॉलोजी में सिर्फ सैमसंग ये फोन बनाता है. ये फोन दो साइज में यूज किया जा सकता है. फोल्ड फोन में एक स्क्रीन 6.2 इंच है और पूरा खोलने पर 7.6-inch का स्क्रीन है. फोन में प्रो ग्रेड रियर कैमरा है जिसमें 50MP का मेन कैमरा है
3-OnePlus 10 Pro 5G
आईफोन और सैमसंग के बाद वनप्लस के फोन काफी भरोसेमंद हैं. ये वनप्लस का सबसे महंगा फोन है जो इसी साल रिलीज हुआ है और इसकी कीमत 71,999 रुपये से शुरू है लेकिनऑफर में 66,999 रुपये में मिल रहा है. फोन में 12GB RAM के साथ 256GB स्टोरेज है .OnePlus 10 Pro 5G का कैमरा भी काफी अच्छा है जिसे Hasselblad ने बनाया है. ये कंपनी प्रोफेशनल कैमरे बनाने के लिये फेमस है.
Amazon Deal On OnePlus 10 Pro 5G (Emerald Forest, 8GB RAM, 128GB Storage)
4-Xiaomi 12 Pro | 5G
इस साल Xiaomi का फ्लैगशिप फोन Xiaomi 12 Pro भी लॉन्च हुआ था. इस फोन का कैमरा, बैटरी और बाकी फीचर्स Xiaomi के किसी फोन में नहीं है. इस फोन में तीन 50MP के कैमरे लगे हैं. फोन में 32MP का सेल्फी कैमरा है. इस फोन की कीमत है 84,999 रुपये लेकिन डील में खरीद सकते हैं 29% के डिस्काउंट के बाद इसे 59,999 रुपये में खरीद सकते हैं.
5-iQOO 9T 5G
iQOO कंपनी के फोन मिड रेंज सेगमेंट में आते हैं लेकिन इस साल कंपनी ने एक प्रीमियम फोन भी लॉन्च किया था. iQOO 9T 5G फोन के फीचर्स काफी शानदार हैं. इस फोन में फोन में 12GB RAM के साथ 256GB स्टोरेज है जिसकी कीमत 59,999 रुपये है लेकिन डील में 54,999 रुपये में मिल रहा है. GN5 Sensor के साथ फोन में मेन कैमरा 50MP का है. इसमें 3930MM 2 वैपर चैंबर लिक्विड कूलिंग सिस्टम है जो फोन को गेम के दौरान हीट अप नहीं होने देता. में 6.78 इंच की बड़ी Full HD+ Amoled डिस्प्ले है.
Amazon Deal On New Launch iQOO 9T 5G (Legend, 8GB RAM, 128GB Storage)
Disclaimer: ये पूरी जानकारी Amazon की वेबसाइट से ही ली गई है. सामान से जुड़ी किसी भी शिकायत के लिए Amazon पर जाकर ही संपर्क करना होगा. यहां बताए गए प्रोडक्ट की क्वालिटी, कीमत और ऑफर्स के बारे में एबीपी न्यूज़ पुष्टि नहीं करता है.
[ad_2]
Source link