You are currently viewing ये कैसे पता चलता है कि आपकी कॉल कोई रिकॉर्ड कर रहा है? क्या उसी टाइम ही चल जाता है पता? जानिए  

ये कैसे पता चलता है कि आपकी कॉल कोई रिकॉर्ड कर रहा है? क्या उसी टाइम ही चल जाता है पता? जानिए  

[ad_1]

इंटरनेट की इस दुनिया में लोग अपनी प्राइवेसी को लेकर बड़े चिंतित हैं. इंटरनेट ने जहां एक ओर हमारी जिंदगी सरल बना दी है तो वहीं दूसरी ओर प्राइवेसी नाम का शब्द हम सभी की जिंदगी से गायब होते जा रहा है. हम सभी ये चाहते हैं कि हमारी बातें कोई दूसरा न जान पाए, अगर हम किसी के साथ फोन पर बात या चैट कर रहे हैं तो ये भी हम अपने तक ही सीमित रखना चाहते हैं. लेकिन, इंटरनेट की इस दुनिया में आप या हम इस बात की कतई गारंटी नहीं ले सकते कि हमारी बात कोई दूसरा सुन या पढ़ नहीं रहा है. क्योंकि एक छोटी सी गलती हमारी प्राइवेसी को खत्म कर देती है. 

इन दिनों स्मार्टफोन के लिए कई ऐसे ऐप्स मौजूद हैं जो वॉइस कॉल रिकॉर्डिंग करने की सुविधा लोगों को देते हैं. कई मोबाइल फोन कंपनियां तो ये फीचर इनबिल्ट करके ही लोगों को फोन में देती हैं. आज इस लेख के माध्यम से जानिए कि आप ये कैसे पता कर सकते हैं कि आपकी कॉल कोई रिकॉर्ड कर रहा है या नहीं. बिना इजाजत के किसी की कॉल रिकॉर्ड करना भी एक प्रकार की चोरी है. ऐसा करना भारतीय संविधान के आर्टिकल 21 के विरुद्ध है. यदि कोई व्यक्ति ऐसा करता है तो उसके खिलाफ क़ानूनी कार्रवाई हो सकती है.

इस तरह पहचाने की कॉल रिकॉर्ड हो रही है या नहीं

-कॉल रिकॉर्ड हो रही है या नहीं के लिए थंब रूल तो यही है कि यदि आपके पास कोई कॉल आती है या आप कहीं कॉल करते हैं और कुछ सेकंड या मिनट के बाद आपको मोबाइल फोन पर बीप की आवाज सुनाई देती है तो इसका मतलब है कि आपकी कॉल कोई रिकॉर्ड कर रहा है. कई बार जब सामने वाला व्यक्ति ऐप्स के माध्यम से कॉल रिकॉर्ड कर रहा होता है तो ऐप एक आवाज भी करता है जिससे ये पता लगता है कि वॉइस कॉल रिकॉर्ड हो रही है.

News Reels

-अगर कॉलिंग के दौरान आपका मोबाइल फोन बहुत ज्यादा हीट हो रहा है तो हो सकता है कि आपकी कॉल रिकॉर्ड हो रही हो. दरअसल, हैकर्स आपके मोबाइल फोन में ऐसे सॉफ्टवेयर इंस्टॉल कर देते हैं जो कॉल रिकॉर्डिंग को लगातार दूसरी जगह भेजते हैं जिससे मोबाइल फोन हीट होने लगता है.

-अगर कॉलिंग पर सामान्य से ज्यादा डाटा की खपत हो रही है तो हो सकता है कि आपकी कॉल रिकॉर्ड हो रही हो. डाटा की खपत को जरूर चेक करें. अगर कॉल रिकॉर्ड करने वाले सॉफ्टवेयर ज्यादा डाटा की खपत कर रहे हैं तो समझ जाइए कि ये आपकी कॉल रिकॉर्डिंग कहीं और भेज रहें हैं. ऐसा भी हो सकता है कि ये ऐप्स किसी सर्वर पर आपकी जानकारी अपलोड कर रहे हो.

-यदि आपके स्मार्टफोन में पॉपअप ऐड और मैसेज आ रहे हैं तो इसका मतलब है कि आपका मोबाइल फोन स्पाई किया जा रहा है जिसके जरिए आपकी निजी जानकारी चुराई जा सके.

-यदि आप फोन को इस्तेमाल नहीं कर रहें हैं और इसके बावजूद मोबाइल फोन की स्क्रीन ऑन हो गई है या अपने आप ये साइलेंट मोड में चले गया है तो इसका मतलब है कि आपके मोबाइल फोन की जासूसी की जा रही है और आपकी निजी जानकारी या कॉल रिकॉर्ड चुराई जा रही हैं.

-मोबाइल फोन की स्क्रीन के ऊपर अगर माइक का पैनल बिना जरूरत के बना दिखाई देता है तो समझ जाइए कि आपकी कॉल या बातें रिकॉर्ड हो रही है.

बचने के लिए ये करें

अगर आप इनमें से किसी भी परेशानी का सामना कर रहे हैं तो तुरंत मोबाइल फोन का डाटा बैकअप करें और इसे फैक्ट्री रिसेट कर दें. अगर आप लापरवाही बरते हैं तो हो सकता है कि आपकी निजी जानकारी या अकाउंट साफ हो जाए.

यह भी पढ़ें:

ये है वो तरीका, जिससे रेलवे स्टेशन पर फ्री में चलेगा इंटरनेट… ट्रेन पकड़ने से पहले ध्यान रखें

 

[ad_2]

Source link

Leave a Reply