You are currently viewing ये कैमरा देंगे परफेक्ट शॉट, मिलेंगी प्रोफेशनल फोटोज़

ये कैमरा देंगे परफेक्ट शॉट, मिलेंगी प्रोफेशनल फोटोज़

[ad_1]

Best Photography Cameras: अगर आपको भी हमेशा बेहतरीन पलों को कैद करने का शौक है तो यह खबर खास आपके लिए है. यहां हम आपके साथ बेस्ट कैमरों की लिस्ट साझा करने जा रहे हैं. इस लिस्ट में आपको कुछ बेहतरीन डीएसएलआर कैमरे मिलेंगे जिनका उपयोग आप प्रोफेशनल फोटोग्राफी के लिए कर सकते हैं. इन कैमरों की लिस्ट में कैनन, निकॉन, सोनी आदि जैसे टॉप ब्रांडों के कैमरे शामिल हैं. आइए डिटेल में बात करते हैं.

कैनन EOS 5D मार्क IV 30.4 MP डिजिटल SLR कैमरा

कैनन EOS 5D मार्क IV फोटोग्राफी के लिए बेस्ट डीएसएलआर कैमरों में से एक है. यह कैमरा ई-टीटीएल II ऑटो फ्लैश, मीटर्ड मैनुअल, वाई-फाई और एनएफसी जैसे फीचर्स से लैस है. कैनन का यह कैमरा 30.4 मेगापिक्सल फुल-फ्रेम सीएमओएस सेंसर के साथ आता है जिसमें 61-पॉइंट रेटिकुलर एएफ है. इसमें इन-बिल्ट वाईफाई, एनएफसी और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी की सुविधा दी गई है.

खरीदने की वजह

News Reels

  • हाई-स्पीड लगातार शूटिंग
  • मजबूत मैग्नीशियम मिश्र धातु से बनी बॉडी
  • हाई रेजोल्यूशन वाली 3.2 इंच एलसीडी स्क्रीन
  • कैनन ईएफ लेंस से लैस

निकॉन D7500 20.9MP डिजिटल SLR कैमरा 

निकॉन का फोटोग्राफी की दुनिया में काफी नाम है. निकॉन का डी7500 डीएसएलआर कैमरा वाई-फाई और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ आता है. इसकी 3.2 इंच की स्क्रीन है. यह निकॉन कैमरा 30 एफपीएस पर 4K यूएचडी वीडियो रिकॉर्डिंग कर सकता है. यह कैमरा 180k-पिक्सेल RGB सेंसर और ग्रुप एरिया AF के साथ आता है. आप 2160p रिज़ॉल्यूशन वाले इस DSLR कैमरे से धुआंधार वीडियो भी रिकॉर्ड कर सकते हैं.

खरीदने की वजह

  • 51-प्वाइंट एएफ सिस्टम
  • आईएसओ रेंज: 100-51200
  • हाई पॉवर 7.8x नॉर्मल ज़ूम लेंस
  • 18 से 140 मिमी तक फोकल-लेंथ रेंज को कवर करने में सक्षम
  • क्वाइट ऑपरेशन

सोनी अल्फा ILCE 6100L 24.2 MP मिररलैस डिजिटल SLR कैमरा 

सोनी टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में काफी आगे है. इसी वजह से यह बेहतर अल्फा ILCE 6100L कैमरा देता है. यह कैमरा 11 fps तक अपने AF/AE के साथ निरंतर शूटिंग कर सकता है. इस Sony DLSR कैमरे में वाइड AF क्षेत्र के साथ 0.02 सेकंड की इंप्रेसिव ऑटोफोकस स्पीड है.  इसमें दिया गया Sony कैमरा 24.2MP, EXMOR CMOS सेंसर के साथ आता है.

खरीदने की वजह

  • कलर रिप्रोडक्शन क्षमता
  • 1:1 एस्पेक्ट रेश्यो 
  • वायरलेस ट्रांसफर
  • रीयल टाइम ट्रैकिंग
  • 4K मूवी रिकॉर्डिंग
  • लेंस की वाइड रेंज

यह भी पढ़ें: WhatsApp पर मिलेगा धमाल फीचर, यूजर स्टेटस पर शेयर कर पाएंगे Voice Notes

[ad_2]

Source link

Leave a Reply