You are currently viewing यू-ट्यूब ने एक झटके में डिलीट कर दिए 17 लाख वीडियो, कहीं आपका कोई वीडियो तो इसमें शामिल नहीं

यू-ट्यूब ने एक झटके में डिलीट कर दिए 17 लाख वीडियो, कहीं आपका कोई वीडियो तो इसमें शामिल नहीं

[ad_1]

YouTube Remove Videos : यूट्यूब (YouTube) ने अपने प्लेटफार्म से कई वीडियो को रिमूव कर दिया है. वीडियो रिमूव होने की संख्या कोई छोटी नहीं है, बल्कि 17 लाख है. जी हां, यूट्यूब ने अपने प्लेटफार्म से 17 लाख वीडियो को हटा दिया है. खबर है कि जुलाई-सितंबर तिमाही के दौरान कंपनी की कम्युनिटी गाइडलाइंस के उल्लंघन के आरोप में भारत में इन वीडियो को हटाया गया है. गूगल के स्वामित्व वाली कंपनी ने मंगलवार को इस बात की पुष्टि की है. यूट्यूब की 2022 की तीसरी तिमाही की रिपोर्ट के मुताबिक, जुलाई और सितंबर, 2022 के बीच यूट्यूब की कम्युनिटी गाइडलाइंस के उल्लंघन के चलते 17 लाख वीडियो को रिमूव किया गया है.’

वर्ल्ड लेवल पर हटे इतने वीडियो 

वर्ल्ड लेवल पर यूट्यूब ने इन गाइडलाइंस के उल्लंघन के आरोप में अपने प्लेटफार्म से 56 लाख वीडियो को रिमूव किया है. रिपोर्ट में बताया गया है कि टेक्नोलॉजी की पकड़ में आए 36 प्रतिशत वीडियो को तुरंत हटा दिया गया था. इसका मतलब है कि इन वीडियो को एक भी ‘व्यू’ नहीं मिला है. व्यू आने से पहले ही वो रिमूव हो चुके थे. वहीं 31 प्रतिशत वीडियो को एक से 10 ‘व्यू’ के बीच रिमूव किया गया. रिपोर्ट में आगे बताया गया है कि गाइडलाइंस के उल्लंघन के लिए मंच ने 73.7 करोड़ कमेंट भी रिमूव किए हैं.

2022 के शुरुआती तीन महीनों में 11 लाख + वीडियो डिलीट

News Reels

ऐसा पहली बार नहीं है कि यूट्यूब ने वीडियो को रिमूव किया है. खबर है कि यूट्यूब ने भारत में 2022 के शुरुआती तीन महीनों में भी वीडियो डिलीट किए थे, जिनकी संख्या 11 लाख से ज़्यादा थी. इसके अलावा यूट्यूब ने 2022 की पहली तिमाही में कम्युनिटी गाइडलाइंस का उल्लंघन करने पर 44 लाख से ज्यादा अकाउंट भी अपने प्लेटफार्म से रिमूव किए थे. इन रिमूव किए गए ज्यादा चैनलों में कंपनी की स्पैम नीतियों का उल्लंघन करने की वजह शामिल थी. रिपोर्ट के अनुसार,  यूट्यूब ने 90% से ज्यादा वीडियो को फेक होने की वजह से रिमूव किया था.

दोहराया गया कंटेंट रिमूव

इसके साथ ही, यूट्यूब पर हिंसक कंटेंट पोस्ट करने, सिक्योरिटी और प्राइवेसी गाइडलाइन्स (Security & Privacy Guidelines) को फॉलो न करने वाले काफी सारे वीडियो को रिमूव किए गए हैं. खबर है कि यूट्यूब ने अपने प्लेफॉर्म से ऐसे कंटेंट को भी रिमूव किया है जो बार-बार पोस्ट किया गया था. कुछ भटकाने वाले कंटेंट को भी रिमूव किया गया है, जैसे कि कुछ चैनल यूज़र्स से किसी और चीज़ का वादा करके किसी दूसरी साइट पर रीडायरेक्ट कर कर देते हैं.

यह भी पढ़ें

Jio की लेटेस्ट घोषणा से Instagram और YouTube परेशान? जल्द आ रहा है जियो का ये खास ऐप

[ad_2]

Source link

Leave a Reply