[ad_1]
Air Quality on Google Maps: आप अक्सर किसी लोकेशन पर पहुंचने के लिए या सही डायरेक्शन जानने के लिए गूगल मैप्स का इस्तेमाल करते होंगे, लेकिन क्या आपको पता है कि सही रास्ता दिखाने से अलग गूगल मैप्स आपके शहर जुड़ी कई जरूरी डिटेल्स भी प्रोवाइड करता है. इस समय दिल्ली-एनसीआर और इसके आस पास के एरिया में प्रदूषण का स्तर काफी ज्यादा बढ़ चुका है, जिस वजह से एयर क्वालिटी का स्तर काफी खराब हो गया है. अगर आप अपने शहर या किसी नई जगह की एयर क्वालिटी का पता लगाना चाहते हैं तो इसके लिए गूगल मैप्स आपको सुविधा देता है. गूगल मैप्स का यह फीचर विभिन्न लोकेशन पर एयर क्वालिटी की जानकारी देता है. आइए इसके बारे में डिटेल में जानते हैं.
कलर से पहचानें एयर क्वालिटी
1. लाल रंग – खराब एयर क्वालिटी वाला एरिया
2. ऑरेंज व यैलो – कम खराब व थोड़े खराब एयर क्वालिटी वाला एरिया
News Reels
3. ग्रीन रंग – साफ एयर क्वालिटी
गूगल मैप्स के जरिए आप अलग-अलग लोकेशन पर एयर क्वालिटी की जानकारी हासिल सकते हैं. जब आप गूगल मैप्स पर इस फीचर का इस्तेमाल करेंगे तो खराब एयर क्वालिटी वाले एरिया आपको लाल रंग के निशान के साथ दिखाई देंगे, जबकि कम खराब व थोड़े खराब एयर क्वालिटी वाले एरिया के लिए ऑरेंज और यैलो निशान के साथ दिखाई देंगे. जिन जगह की एयर क्वालिटी साफ होगी, वो आपको ग्रीन के निशान के साथ दिखाई देंगे. आइए डिटेल में जानें कि गूगल मैप्स के जरिए कैसे पता लगाए किसी जगह की एयर क्वालिटी.
यह है प्रोसेस
- सबसे पहले अपने स्मार्टफोन में Google Maps की एप को ओपन करें.
- अब टॉप-लेफ्ट कॉर्नर पर स्थित प्रोफाइल आइकन के नीचे आपको ‘My Type’ का आइकन दिखाई देगा
- जैसे ही आप इस आइकन पर क्लिक करेंगे, तो ‘Map Details’ का ऑप्शन शो होगा
- आपको ‘Map Details’ वाले सेक्शन में ‘Air Quality’ वाला ऑप्शन दिखाई देगा
- ‘Air Quality’ सेक्शन पर क्लिक कर आपको अपने एरिया की ‘Air Quality’ की जानकारी हासिल हो जाएगी.
यह भी पढ़ें-
ओप्पो के इन स्मार्टफोन्स में मिला 5जी सपोर्ट, जानें सैमसंग, गूगल और एपल का हाल
[ad_2]
Source link