[ad_1]
इंटरनेट ने जहां एक ओर हमारी जिंदगी पहले से आसान और बेहतर बना दी है तो वहीं, दूसरी ओर कई मुश्किलें भी लोगों के लिए बढ़ा दी हैं. आज हमारा स्मार्टफोन हमारा एक बड़ा एसेट है. स्मार्टफोन में ही व्यक्ति के घर के कागज, बैंक डिटेल्स, व्यवसाय की जानकारी आदि तमाम महत्वपूर्ण चीजें सेव रहती हैं. इंटरनेट के माध्यम से आए दिन आप साइबर ठगी के मामलों के बारे में पढ़ते और सुनते होंगे. इन मामलों में जो मुख्य रूप से बात सामने आती है वह है लोगों की लापरवाही. यदि व्यक्ति समय रहते संभल जाए या लापरवाही न करें तो खुद को किसी बड़ी ठगी से बचा सकता है.जब बात साइबर ठगी की होती है तो अक्सर लोग ये समझते हैं कि कॉल, ई-मेल, ओटीपी के माध्यम से हैकर्स लोगों का पैसा ठगते होंगे लेकिन ऐसा जरूरी नहीं है. इन दिनों बिना कॉल, s.m.s. आदि के भी लोगों का अकाउंट साफ हो रहा है.
क्या आपका स्मार्टफोन बिना इस्तेमाल के भी ज्यादा गर्म रहता है या इसकी बैटरी जल्दी खत्म होती है. अगर ऐसा है तो तुरंत इसे एक बार फैक्ट्री रिसेट करें वरना आपका पैसा साफ हो सकता है. जी हां, इन दिनों हैकर्स आपके मोबाइल फोन में कई ऐसे इनविजिबल सॉफ्टवेयर इंस्टॉल कर देते हैं जो आपको सामने से नहीं दिखते लेकिन बैकग्राउंड में आपकी निजी जानकारी चुरा रहे होते हैं. इन्हीं की वजह से आपका मोबाइल फोन बार-बार गर्म होता है और हैंग करने लगता है. कई बार लोग मोबाइल का गर्म होना सामान्य बात समझकर इसे इग्नोर करते हैं लेकिन फिर ये बड़ी परेशानी देता है.
कैसे पता करें फ़ोन हैक हुआ है या नहीं
मोबाइल फोन हैक हुआ है या नहीं इसे जानने के बेहद आसान तरीके हैं. जिस तरह बीमारी के लक्षण होते हैं ठीक उसी प्रकार मोबाइल हैक होने के भी अलग-अलग लक्षण हैं. अगर आपका स्मार्टफोन जरूरत से ज्यादा गर्म या इसकी बैटरी जल्दी खत्म हो रही है तो समझो मोबाइल हैक हो चुका है. अगर आपको बार-बार अकाउंट लॉग-इन के मैसेज आ रहे हैं या अनजान कॉल और एसएमएस या पॉपअप एड्स दिख रहे हैं तो इसका मतलब भी यही है कि आपका मोबाइल फोन हैक किया गया है.
News Reels
वेबसाइट या किसी संदिग्ध मैसेज पर न करें क्लिक
कई बार ऐसा होता है जब आप किसी वेबसाइट पर जाते हैं तो वेबसाइट पर दिख रहे लिंक पर क्लिक करते ही आपके मोबाइल फोन का एक्सेस हैकर ले लेते हैं और बिना आपकी परमिशन के आपके मोबाइल में सॉफ्टवेयर इंस्टॉल कर देते हैं. विशेषकर ऐसी वेबसाइट जो सुरक्षित नहीं हैं उनमें इस तरह की घटना ज्यादा होती है. उस वक़्त आपको ये बिलकुल भी नहीं लगेगा की आपने कुछ गलत किया है लेकिन हैकर्स अपना काम कर चुके होते हैं. मालवेयर या फ्रॉड ऐप के कारण आपका स्मार्टफोन गर्म होने लगता है और ये जरूरत से ज्यादा बैटरी की खपत करता है.
ऐसे में अगर अगली बार आपको लगे कि आपका मोबाइल फोन ज्यादा गर्म या उसकी बैटरी जल्दी खत्म हो रही है तो तुरंत स्मार्टफोन की समीक्षा करें और एक बार उसे फैक्ट्री रिसेट कर लें. अगर आप ऐसा नहीं करते हैं तो इंटरनेट के माध्यम से जो खबरें आप पढ़ते हैं, ऐसा ही कुछ आपके साथ भी हो सकता है. ध्यान दें, आपको जरूर डरने की जरूरत नहीं है लेकिन सतर्क रहने की आवश्यकता है. किसी भी लिंक, मैसेज या मेल को तब तक न खोलें जब तक आपको उस पर भरोसा न हो.
यह भी पढ़ें: OnePlus 11 5G जल्द होने वाला है लॉन्च… 512GB के स्टोरेज के साथ ये होगी कीमत! लिस्ट में ये स्मार्टफोन भी हैं
[ad_2]
Source link