You are currently viewing मोटोरोला के नए फोन की लॉन्च से पहले लीक हुई डिटेल्स, ये हो सकती है कीमत

मोटोरोला के नए फोन की लॉन्च से पहले लीक हुई डिटेल्स, ये हो सकती है कीमत

[ad_1]

Moto G73 5G: मोटरोला 10 मार्च को भारत में Moto G73 5G स्मार्टफोन लॉन्च करेगा. लॉन्च से पहले इंटरनेट पर स्मार्टफोन की स्पेसिफिकेशन और कीमत लीक हो चुकी हैं. एक टिप्स्टर ने बताया कि मोबाइल फोन की कीमत 20,000 रुपये के आसपास हो सकती है. बाजार में इस स्मार्टफोन का मुकाबला Redmi Note 12 5G और Realme 10 Pro से होगा. मोटोरोला ने इस फोन की लिस्टिंग आधिकारिक वेबसाइट पर कर दी है. इस स्मार्टफोन को आप मिडनाइट ब्लू ऑल लुसेंट वाइट कलर में खरीद पाएंगे. स्मार्टफोन सिंगल स्टोरेज ऑप्शन में आएगा और आपको 8GB रैम और 128GB का इंटरनल स्टोरेज स्पेस मिलेगा.

 

मोबाइल में मिल सकते हैं ये स्पेक्स

Moto G73 5G में 6.5 इंच की डिस्प्ले मिलेगी जो 120hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करेगी. इस स्मार्टफोन की बॉडी प्लास्टिक की बनी हुई है जो एक ग्लॉसी फिनिश देती है. स्मार्टफोन डुएल कैमरा सेटअप के साथ आएगा जिसमें 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड कैमरा होगा.  फ्रंट कैमरा को लेकर डिटेल अभी सामने नहीं है लेकिन ये जरूर है कि ये फुल एचडी वीडियो को रिकॉर्ड कर पाएगा. स्मार्टफोन में 5000 एमएएच की बैटरी 30 वॉट के फास्ट चार्जिंग के साथ मिलेगी. स्मार्टफोन को आप मोटरोला की आधिकारिक वेबसाइट और फ्लिपकार्ट के माध्यम से खरीद पाएंगे. 

सस्ते में खरीद सकते हैं iQOO Z6 Lite 5G

ई-कॉमर्स वेबसाइट अमेजन से आप iQOO Z6 Lite 5G स्मार्टफोन के 4GB रैम और 64GB इंटरनल स्टोरेज वाले वेरिएंट को मात्र 13,999 रुपये में खरीद सकते हैं. मोबाइल फोन पर 13,299 रुपये का एक्सचेंज ऑफर भी दिया जा रहा है. स्मार्टफोन 5000 एमएएच की बैटरी के साथ आता है जो गेमिंग करने पर 8 घंटे से भी ज्यादा देर तक चल सकता है. यदि आपको एक्सचेंज ऑफर का पूरा लाभ मिलता है तो आप सस्ते में इस फोन को खरोद सकते हैं.

live reels News Reels

यह भी पढ़ें: Holi 2023: ये हैं कुछ बढ़िया रंगीन और क्लासी दिखने वाले बेस्ट फोन, कीमत भी ‘नॉट टू मच’

[ad_2]

Source link

Leave a Reply