[ad_1]
मोबाइल फोन और दूसरे इलेक्ट्रॉनिक्स सामान बनाने वाली कंपनी मोटोरोला ने आज भारत में लंबे इंतजार के बाद आखिरकार मोटोरोला रेज़र 40 अल्ट्रा (Motorola Razr 40 Ultra) और मोटोरोला रेज़र 40 फ्लिप (Motorola Razr 40 Flip) स्मार्टफोन को लॉन्च कर दिया. रेज़र 40 अल्ट्रा 3.6 इंच के बड़े बाहरी डिस्प्ले के साथ है और स्नैपड्रैगन 8+ जेन 1 SoC से लैस है. दूसरी ओर, अधिक किफायती रेज़र 40 में 1.5 इंच का छोटा बाहरी डिस्प्ले है और इसमें स्नैपड्रैगन 7 जेन 1 चिपसेट है. मोटोरोला के मुताबिक दोनों हैंडसेट मेड इन इंडिया होंगे.
जान लीजिए कीमत
भारत में मोटोरोला रेज़र 40 अल्ट्रा की कीमत 89,999 रुपये है. यह हैंडसेट 8GB रैम + 256GB इंटरनल स्टोरेज के साथ उपलब्ध है. इसे (Motorola Razr 40 Ultra) आप वीवा मैजेंटा और इनफिनिट ब्लैक कलर ऑप्शन में खरीद सकते हैं. अगर आईसीआईसीआई बैंक क्रेडिट कार्ड से खरीदारी करते हैं तो 7,000 रुपये का इंस्टैंट डिस्काउंट पा सकते हैं.
मोटोरोला रेज़र 40 फ्लिप (Motorola Razr 40 Flip) की कीमत भारत में 59,999 रुपये है. यह 8GB रैम और 256GB स्टोरेज के साथ भी उपलब्ध है. हैंडसेट सेज ग्रीन, समर लिलैक और वेनिला क्रीम रंगों में उपलब्ध है. आईसीआईसीआई बैंक क्रेडिट कार्ड से खरीदारी करने पर 5,000 इंस्टैंट डिस्काउंट भी ले सकते हैं.
कब और कहां से खरीद सकेंगे
ये नए मोटोरोला हैंडसेट अमेज़न इंडिया या आधिकारिक मोटोरोला इंडिया की वेबसाइट से खरीद सकेंगे. फिलहाल आप इन हैंडसेट की प्री-बुकिंग 999 रुपये चुकाकर कर सकते हैं. दोनों स्मार्टफोन 14 जुलाई से भारत में बिक्री के लिए उपलब्ध होंगे.
खबर अपडेट जारी है…
यह भी पढ़ें
जियो ने पेश किया सबसे सस्ता 4G फोन, जान लीजिए रीचार्ज प्लान, मिलेगा इतना कुछ
[ad_2]
Source link