[ad_1]
Youtube Channel Ban in India: भारत सरकार ने एक बार फिर से कुछ यूट्यूब चैनल्स पर रोक लगाने के लिए कहा है. सरकार की सोशल मीडिया की दुनिया पर भी पैनी नज़र बनी हुई है. इस बार सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय (Ministry of Information and Broadcasting) ने चैनल्स पर रोक लगाने को कहा है. इस लिस्ट में कुल 3 यूट्यूब चैनल शामिल हैं. इन चैनल्स पर फेक न्यूज फैलाने के आरोप में शिकंजा कसा गया है. आपको जानकारी हैरानी होगी कि इन यूट्यूब चैनल्स की वीडियो को 30 करोड़ से भी ज्यादा बार देखा जा चुका है. हालांकि, ऐसा पहली बार नहीं है कि फेक न्यूज फैलाने वाले यूट्यूब चैनल्स की तरफ सख्त कदम उठाया हो. इससे पहले भी सरकार इस तरह के कई यूट्यूब चैनल्स पर रोक लगा चुकी है.
ये हैं चैनल्स के नाम
Press Information Bureau (PIB) ने 20 दिसंबर 2022 को ट्वीट कर जानकारी दी कि सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने 3 यूट्यूब चैनल्स पर रोक लगाने के लिए कहा है. इन चैनल्स की लिस्ट में News Headlines, Sarkari Update और Aaj Tak Live शामिल हैं. यहां यह स्पष्ट कर दें कि आज तक लाइव इंडिया टुडे ग्रुप से जुड़ा हुआ नहीं है. इन चैनल्स के 33 लाख से ज्यादा सब्सक्राइबर्स और 30 करोड़ से ज्यादा व्यूज थे.
News Reels
Government of India strikes den of misinformation on YouTube
💠@PIBFactCheck exposes 3 YouTube channels spreading fake news
💠YouTube channels fact-checked by PIB had nearly 33 lakh subscribers, over 30 crore views
Read here: https://t.co/UekXJ0P5mH
1/2 pic.twitter.com/YpCYUt91GF
— PIB India (@PIB_India) December 20, 2022
इस वजह से हुई रोक की बात
पीआईबी ने बताया कि यह तीनों ही यूट्यूब चैनल्स फेक न्यूज फैलाने का काम कर रहे थे. इन चैनल्स ने सुप्रीम कोर्ट, चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया और भारत के प्रधानमंत्री से जुड़ी कई फेक वीडियो अपलोड की हुई थी, और इन वीडियो पर लाखों की संख्या में व्यू थे. न्यूज हेडलाइन (News Headlines) चैनल के 9.67 लाख सब्सक्राइबर्स और 31,75,322900 व्यू थे. सरकारी अपडेट्स (Sarkari Updates) के सब्सक्राइबर्स की संख्या 22.6 लाख और 8,83,594 व्यू थे. आजतक लाइव (Aaj Tak Live) चैनल के 65.6 हजार सब्सक्राइबर्स और वीडियो पर 1,25,04,177 व्यू थे.
पीआईबी फेक कवर फोटो की फोटो भी की शेयर
पीआईबी ने इन चैनल्स पर उपलब्ध वीडियो की कवर फोटो शेयर की हैं, जिसमें कई फर्जी खबरों को प्रसारित किया जा रहा था. बता दें, भारत सरकार ने बीते अप्रैल माह में इसी तरह के 16 यूट्यूब चैनल्स को बैन किया था. इन चैनल्स में पाकिस्तान के 6 समाचार चैनल और 10 भारत के समाचार चैनल शामिल थे.
[ad_2]
Source link