You are currently viewing भारत में मौजूद मॉडल से बहुत अलग है सैमसंग गैलेक्सी S23 Ultra BMW M एडिशन

भारत में मौजूद मॉडल से बहुत अलग है सैमसंग गैलेक्सी S23 Ultra BMW M एडिशन

[ad_1]

Samsung Galaxy S23 Ultra BMW M Edition: ये बात तो आप सभी जानते ही हैं कि सैमसंग ने 1 फरवरी को S23 सीरीज लॉन्च की थी. कंपनी ने ये सीरीज ग्लोबली लॉन्च की थी और 3 स्मार्टफोन इस सीरीज के तहत लांच हुए थे. इस सीरीज का सबसे चर्चित फोन सैमसंग गैलेक्सी S23 Ultra है जिसमें 200 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है. इस बीच सैमसंग ने अपने S23 सीरीज के अल्ट्रा मॉडल का एक नया एडिशन पेश किया है जिसका नाम सैमसंग गैलेक्सी S23 अल्ट्रा बीएमडब्ल्यू एम एडिशन है. जानिए इसमें खास क्या है और ये किन लोगों को मिलेगा और इसकी कीमत क्या है?

इस बीएमडब्ल्यू एम एडिशन के लिए कंपनी ने बीएमडब्ल्यू और एसके टेलीकॉम के साथ कोलैबोरेशन किया है. यह नया एडिशन सिर्फ साउथ कोरिया में बेचा जाएगा और कंपनी इस नए एडिशन के केवल 1,000 यूनिट तैयार करेगी. यानी 1,000 लोग इस फोन को खरीद पाएंगे. 

कितनी है कीमत

सैमसंग गैलेक्सी S23 अल्ट्रा बीएमडब्ल्यू एम एडिशन फैंटम ब्लैक कलर में उपलब्ध होगा और इसकी कीमत 1,12,960 रुपये बताई जा रही है जो भारत में मौजूद नार्मल मॉडल से भी कम है.

live reels News Reels

‘बीएमडब्ल्यू एम’ एडिशन में अलग क्या मिलेगा

मोबाइल फोन की पैकेजिंग नॉर्मल S23 अल्ट्रा से एकदम अलग है. इस स्मार्टफोन में आपको बीएमडब्ल्यू की एक  key रिंग, 6 बीएमडब्ल्यू के अलग-अलग लोगो और एक बीएमडब्ल्यू roundel मिलेगा जो कंपनी ने अपनी 50वीं एनिवर्सरी को सेलिब्रेट करने पर पेश किया था. इसके अतिरिक्त आपको एक एयर कंप्रेसर, ‘We Are M’ मेटल लोगो, एक कप होल्डर/वायरलेस चार्जर, एक घड़ी, एक फोटो बुक और एक पोस्टर भी मिलेगा. साथ ही कुछ लकी कस्टमर्स को साउथ कोरिया में बीएमडब्ल्यू ड्राइविंग सेंटर का स्टार्टर पैक वाउचर भी कंपनी देगी. 

बता दे, मोबाइल फोन की स्पेसिफिकेशन हुबहू नॉर्मल सैमसंग गैलेक्सी S23 अल्ट्रा की तरह ही है. बीएमडब्ल्यू एम एडिशन में आपको तीन अलग तरह के बूट एनीमेशन दिखेंगे. यानी जब स्मार्टफोन खुलेगा तो अलग तरह की एनिमेशन इस एडिशन में दिखेगी. 

लॉन्च हुआ कोका-कोला फोन 

आज रियल मी ने अपना कोका कोला एडिशन स्मार्टफोन बाजार में लॉन्च कर दिया है. इसकी कीमत 20,999 रुपये है. आप कोका कोला स्मार्टफोन को 14 फरवरी दोपहर 12 बजे के बाद फ्लिपकार्ट से खरीद पाएंगे. 

यह भी पढें: लॉन्च हुआ Lava Blaze 5G, फुल चार्ज में चलेगा 588 घंटे, इतनी है कीमत

[ad_2]

Source link

Leave a Reply