You are currently viewing भारतीय स्मार्टफोन ब्रांड करेंगे धमाका, 5000 रुपये से कम में लाएंगे स्मार्टफोन, चीनी कंपनियों को

भारतीय स्मार्टफोन ब्रांड करेंगे धमाका, 5000 रुपये से कम में लाएंगे स्मार्टफोन, चीनी कंपनियों को

[ad_1]

भारतीय स्मार्टफोन ब्रांड ने अब कमर कस ली है. चाइनीज मोबाइल फोन कंपनियों को कड़ी टक्कर देने के लिए Micromax, Lava और Karbonn ने नई स्ट्रैटेजी अपनाई है. techlusive की खबर के मुताबिक, कंपनियां 5000 रुपये से कम के बजट में दमदार स्मार्टफोन पेशकर धमाल मचाने की तैयारी में हैं. रिपोर्ट के मुताबिक, देसी ब्रांड Micromax पांच हजार रुपये की रेंज में स्मार्टफोन लॉन्च करेगा, जबकि Lava 10,000 रुपये से कम में 5G स्मार्टफोन उतार सकता है. ऐसे में चाइनीज ब्रांड Redmi, Realme, Infinix को जोरदार मुकाबले का सामना करना पड़ सकता है. 

भारतीय स्मार्टफोन बाजार पर चीनी कंपनियों का कब्जा

खबर के मुताबिक, फिलहाल इस सेगमेंट वाले मार्केट में आधे से ज्यादा भारतीय स्मार्टफोन बाजार पर चीनी कंपनियों का कब्जा है. ये बजट स्मार्टफोन 8,000 रुपये से कम में उपलब्ध करा रहे हैं. आपको बता दें, Karbonn जल्द ही 4,999 रुपये की कीमत में अपना 4G स्मार्टफोन लॉन्च करेगा. इसके अलावा, माइक्रोमैक्स 5,999 रुपये में 4G स्मार्टफोन पेश करेगा. Lava ने बीते साल Blaze 5G और Blaze 2 5G स्मार्टफोन उतारे थे जिनकी कीमत 10,000 रुपये से कम है. देसी कंपनी लावा ने Lava Agni 2 को जून में 21,999 रुपये की कीमत में पेश किया था.

भारतीय स्मार्टफोन मार्केट

statista के मुताबिक, 2023 में स्मार्टफ़ोन बाज़ार में राजस्व 41.73 बिलियन अमेरिकी डॉलर हो गया. बाज़ार के सालाना 7.20% (CAGR 2023-2028) बढ़ने की उम्मीद है. वैश्विक तुलना में, सबसे अधिक राजस्व चीन में जेनरेट होता है. साल 2023 में अबतक यह 119.20 अरब डॉलर रिकॉर्ड किया गया है. स्मार्टफोन बाजार में, 2028 तक वॉल्यूम 234.50 मिलियन यूनिट तक पहुंचने की उम्मीद है. स्मार्टफोन बाजार में 2024 में 5.9% की वॉल्यूम वृद्धि दिखाने की उम्मीद है.

ये देसी ब्रांड मार्केट में हैं मौजूद

माइक्रोमैक्स (Micromax) साल 2000 में स्थापित की गई थी. यह पहले से ही भारत में अपनी उपस्थिति रखती थी और मिड-रेंज और बजट स्मार्टफोनों का निर्माण करती है. लावा (Lava)साल 2009 में स्थापित की गई थी, जो मुख्य रूप से बजट सेगमेंट में है और लेटेस्ट टेक्नोलॉजी और फ़ीचर्स के साथ वैश्विक बाजार में स्मार्टफोन उपलब्ध कराती है. इसके अलावा, Karbonn, Intex और Indigo जैसी भारतीय कंपनियां हैं जो मोबाइल फोन मैनुफैक्चरिंग में अपना स्थान रखती हैं.

यह भी पढ़ें

Nothing phone 2 की रेंडर इमेज आई सामने, देखिए कैसा है डिजाइन और कैमरा सेटअप

[ad_2]

Source link

Leave a Reply