[ad_1]
Youtube Ad Streaming Service : यूट्यूब बहुत जल्द अपने यूजर को एक खास तोहफा देने की तैयारी कर रही है. तोहफे के रूप में यूजर्स को नई स्ट्रीमिंग सर्विस मिल सकती है. चलिए पहेलियों में बात करनी बंद करते हैं, और थोड़ा डिटेल में बात करते हैं. दरअसल, यूट्यूब अपने प्लेटफार्म पर ऐसी सर्विस लेकर आ रही है जिसके माध्यम से आप फ्री में अपने पसंदीदा टीवी शो, टीवी चैनल्स व फिल्मों को यूट्यूब पर ही इन्जॉय कर पाएंगे. वैसा देखा जाए तो इससे यूजर्स को काफी सहूलियत होगी, क्योंकि आज के समय में लोग केबल टीवी से ज्यादा ऑनलाइन कॉन्टेंट देखना पसंद करते हैं. अब जो यूजर्स अपने पसंदीदा टीवी शो मिस कर रहे थे, यह सर्विस उनके लिए काफी सहूलियत लाएगी.
बिना केबल और सेट टॉप-बॉक्स के टीवी शो
यूट्यूब की नई स्ट्रीमिंग सर्विस के आ जाने के बाद आप बिना केबल या फिर सेट टॉप-बॉक्स कनेक्शन ही यूट्यूब पर टीवी के कॉन्टेंट को देख सकेंगे. मीडिया रिपोर्ट में बताया जा रहा है कि यूट्यूब इन दिनों नई एड-सपोर्टेड स्ट्रीमिंग सर्विस की टेस्टिंग में व्यस्त है. यह सर्विस लोगों को यूट्यूब पर मुफ्त में टीवी शो, मूवी व चैनल्स देखने की सहूलियत देगी.
सर्विस होगी एड-सपोर्टेड
यूट्यूब आपको फ्री में टीवी कॉन्टेंट देखने की सुविधा देगा, लेकिन यह सर्विस एड-सपोर्टेड होगी. अब यह एड-सपोर्टेड क्या बला है? रुकिए हम बताते हैं. एड-सपोर्टेड होने का मतलब है कि यूट्यूब पर टीवी के कॉन्टेंट को देखते हुए बीच-बीच में आपको एड भी देखने को मिलेंगे, जिसके जरिए यूट्यूब की कमाई हो सकेगी. अब भई यूट्यूब या तो आपसे पैसे लेगा या एड वाली कंपनियों से. अब जब आपको फ्री में कंटेंट दिया जा रहा है तो कमाई के लिए विज्ञापनदाताओं को पकड़ लिया गया है.
यूट्यूब ने किया इंटरफेस में बदलाव
खबर यह भी है कि यूट्यूब ने कुछ समय पहले अपने प्लेटफॉर्म के इंटरफेस में बदलाव किया था. इस बदलाव के बाद यूजर्स को वीडियो को जूम करने की सुविधा दी गई है. वहीं, इससे पहले कंपनी ने अपने नॉन-प्रीमियम यूजर्स को 4K रेजलूशन में वीडियो देखने की सुविधा दी थी, और Shorts क्रिएटर्स के साथ एड से होने वाली कमाई को शेयर करने का फैसला भी किया था.
News Reels
यह भी पढ़ें-
[ad_2]
Source link
Thank you for your sharing. I am worried that I lack creative ideas. It is your article that makes me full of hope. Thank you. But, I have a question, can you help me? https://www.binance.com/es/join?ref=OMM3XK51
Thanks for sharing. I read many of your blog posts, cool, your blog is very good.
Thank you for your sharing. I am worried that I lack creative ideas. It is your article that makes me full of hope. Thank you. But, I have a question, can you help me?