You are currently viewing बड़े कैमरे छोड़िए आईफोन 14 Pro से शूट हुई पूरी फिल्म, फिल्म इंडस्ट्री के बड़े डायरेक्टर का कमाल

बड़े कैमरे छोड़िए आईफोन 14 Pro से शूट हुई पूरी फिल्म, फिल्म इंडस्ट्री के बड़े डायरेक्टर का कमाल

[ad_1]

Fursat : क्या आपने कभी सुना है कि किसी फिल्म को स्मार्टफोन से शूट किया गया हो? अक्सर फाइल को शूट करने के लिए बड़े -बड़े कैमरों का इस्तेमाल किया जाता है, लेकिन एक खास फिल्म को स्मार्टफोन से शूट किया गया है. फिल्म का नाम फुर्सत (Fursat) है, और इसे आईफोन 14 प्रो (IPhone 14 Pro) के कैमरा से शूट किया गया है. फिल्म लगभग 30 मिनट की है, और यूट्यूब पर लाइव हो चुकी है. 

फिल्म को कहां देखें?
आईफोन 14 प्रो से शूट की गई शॉर्ट फिल्म फुर्सत अब यूट्यूब पर देखने के लिए लाइव है. फिल्म को आप एपल के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर देख सकते हैं. एपल ने आज (3 फरवरी 2023) को अपने यूट्यूब पेज पर विशाल भारद्वाज की निर्देशित फिल्म को शेयर किया है. इसमें ईशान खट्टर और वामिका गब्बी का मैन रोल है. 

फिल्म की कहानी
फिल्म में निशांत नाम के एक लड़के की कहानी बताई गई है, जिसे दूरदर्शक (Doordarshak) नामक एक प्राचीन अवशेष मिलता है, जो उसे फ्यूचर बताता है. फिल्म में जादुई कहानी दिखाई गई है. भविष्य को जानकर और उससे प्रभावित होकर, निशांत दूरदर्शक के काम करने के पीछे की वजह का पता लगाने के लिए उत्सुक हो जाता है. हालांकि, इस प्रोसेस में, वह अपनी सगाई के दिन अपने प्यार को भी खो देता है.

live reels News Reels

आईफोन 14 प्रो के फीचर्स
फिल्म को जिस आईफोन 14 प्रो से शूट किया गया है, उसे एपल ने पिछले साल सितंबर में लॉन्च किया था.  स्मार्टफोन में दूसरी जेन के सेंसर-शिफ्ट ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन के साथ 48 मेगापिक्सल का मैन कैमरा दिया गया है. इसके साथ में, इसमें 12-मेगापिक्सल का टेलीफोटो कैमरा और 12-मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड सेंसर भी दिया गया है.

फोन खराब कैमरा फीचर्स की वजह से सुर्खियों में था
iPhone 14 Pro में 6.1-इंच सुपर रेटिना XDR ऑलवेज-ऑन OLED डिस्प्ले दी गई है. प्रो मॉडल 2,000 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस के साथ आता है. यह भी बता दें कि हैंडसेट पिछले साल अपने खराब कैमरा फीचर्स की वजह से सुर्खियों में था. यूजर्स ने शिकायत की थी कि ऐप आइकन पर टैप करने के बाद कैमरा खुलने में चार से पांच सेकंड का समय लग रहा है, खासकर जब बैकग्राउंड में कोई दूसरा ऐप खुला हो.

यह भी पढ़ें – 96Wh फास्ट चार्जिंग वाले Infinix के इन चार लैपटॉप की सेल शुरू, बस इतनी है शुरुआती कीमत

[ad_2]

Source link

Leave a Reply