[ad_1]
Budget 2023: मध्यम परिवार से लेकर बिजनेस क्लास तक, सभी बजट 2023 को लेकर उत्सुक हैं. सभी अपने हिसाब से बजट से कुछ आस लगाए बैठे हैं. महज कुछ दिनों बाद केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण पेपरलेस बजट को पेश करेंगी. जी हां, बजट पूर्ण तरीके से पेपरलेस होगा. केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने इस विषय में एक ट्वीट भी किया है. ट्विट में उन्होंने कहा कि पिछले 2 वर्षों की तरह ही केंद्रीय बजट 2023-24 भी पूर्ण रूप से पेपरलेस होगा और ये 1 फरवरी को पेश किया जाएगा. बजट के फाइनल स्टेज के बाद हलवा सेरेमनी भी पूरी हो गई है. खास बात ये है कि इस बार आप बजट को घर बैठे मोबाइल ऐप्लीकेशन के जरिए पढ़ पाएंगे.
The Budget documents will be available in English and Hindi on the “Union Budget Mobile App” available on both the Android and Apple OS platforms after the completion of the Budget Speech by the Finance Minister in Parliament on 1st February, 2023. (4/5)
— Ministry of Finance (@FinMinIndia) January 26, 2023
घर बैठे इस ऐप से पढ़े पूरा बजट
News Reels
1 फरवरी को बजट पेश करने के बाद ये ‘यूनियन बजट मोबाइल ऐप’ पर अपलोड हो जाएगा. इस ऐप्लीकेशन को आप एंड्राइड प्ले स्टोर और एप्पल स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं. वित्त मंत्री की स्पीच के बाद ये बजट आपको ऐप पर दिखने लगेगा जिसे आप डाउनलोड कर पाएंगे. बजट को लेकर जानकारी अलग-अलग सेक्शंस में दी जाएगी जिसे आप पीडीएफ फॉर्मेट के रूप में सेव भी कर सकते हैं. बता दें इस ऐप्लीकेशन को नेशनल इंफॉरेमेटिक सेंटर ने डिजाइन किया है जिसे अब तक एक लाख से ज्यादा बार डाउनलोड किया जा चुका है.
ऐप की खासियत
इस ऐप से न केवल आप बजट को पढ़ सकते हैं बल्कि जरूरत पड़ने पर इसे प्रिंट भी कर सकते हैं. किसी खास विषय के बारे में अगर आपको सर्च करना है तो आप ये भी ऐप पर कर सकते हैं. डॉक्यूमेंट को जूम-इन और जूम-आउट करने की सुविधा भी इसमें मिलती है. बजट को आप हिंदी और अंग्रेजी भाषा में पढ़ सकते हैं. ऐप पर फाइनेंशियल्स स्टेटेमेंट, डिमांड फॉर ग्रांट्स और फाइनेंस बिल भी उपलब्ध होंगे.
ये बजट मोदी सरकार के लिए अहम रहने वाला है क्योंकि अगले साल चुनाव होने हैं. ऐसे में हो सकता है कि सरकार इस बजट में सभी लोगों का ध्यान रखें और नौकरी चाकरी कर रहे लोग जो आस इस बजट से लगाएं बैठे हैं वो पूरी हो.
यह भी पढ़ें: वेलेंटाइन्स डे पर गिफ्ट करना चाहते हैं बेहद काम का गैजेट्स, ये हैं कुछ कूल ऑप्शन
[ad_2]
Source link