[ad_1]
Best Laptop Under 30000: गैजेट्स आज हमारी जिंदगी का एक अहम हिस्सा बन गए हैं. स्मार्टफोन और लैपटॉप के बिना तो मानो हम एक तरह से अधूरे से हैं. बच्चों को लैपटॉप स्कूल और कॉलेज के कामकाज के लिए चाहिए होता है. ठीक इसी तरह बड़ों को स्मार्टफोन और लैपटॉप उनके दफ्तर के कार्यों के लिए चाहिए होता है. यानी कुल मिलाकर छोटे से लेकर बड़ों तक सभी के लिए गैजेट्स आज जरूरी हैं. अगर आप अपने लिए या अपने बच्चों के लिए एक नया लैपटॉप लेने की सोच रहे हैं तो आज हम आपको कुछ बेस्ट ऑप्शन के बारे में बताने वाले हैं. यहां जिन लैपटॉप का जिक्र हम करेंगे उनमें आपके बच्चे गेमिंग, वीडियो एडिटिंग आदि कई क्रिएटिव काम कर सकते हैं. दूसरी तरफ अगर आप ऑफिस के हिसाब से अपने लिए नया लैपटॉप लेने की सोच रहे हैं जिसमें आप Excel, ईमेल और फ्री टाइम में मूवी आदि देख पाए तो ये आपके लिए बेस्ट रहने वाले हैं. ये सभी लैपटॉप 30,000 रुपये के अंदर हैं.
Realme Book (Slim)
अगर आपकी प्रायोरिटी अच्छी डिस्प्ले और बैटरी लाइफ वाला लैपटॉप है तो आपके लिए Realme Book (Slim) एक अच्छा लैपटॉप हो सकता है. ये लैपटॉप 11th जनरेशन इंटेल कोर I3 प्रोसेसर के साथ आता है जिसमें आपको 2K QHD रेजोल्यूशन की एलसीडी डिस्पले मिलती है. लैपटॉप में आपको फिंगरप्रिंट स्केनर, 256GB एसएसडी और Harman के स्पीकर मिलते हैं. आप ई-कॉमर्स वेबसाइट से इस लैपटॉप को 35,990 रुपये में खरीद सकते हैं.
Asus Vivobook Ultra 14 (2022)
रियल मी बुक स्लिम लैपटॉप की तरह ही Asus Vivobook Ultra 14 (2022) 11th जेन इंटेल कोर I3 प्रोसेसर के साथ आता है. इसमें आपको 8GB की रैम और 512GB का स्टोरेज मिलता है. Asus Vivobook Ultra 14 इंच की एलसीडी डिस्पले के साथ आता है जो फुल एचडी रेजोल्यूशन को सपोर्ट करता है. इसमें आप अच्छे से एडिटिंग आदि कामकाज कर सकते हैं और ये इजी टू कैरी भी है. Asus Vivobook Ultra 14 की कीमत ई-कॉमर्स वेबसाइट पर 39,990 रुपये है.
HP 14s
HP 14s लैपटॉप भी आपको 11th जेन इंटेल कोर I3 प्रोसेसर के साथ मिलता है. इसमें आपको 14 इंच फुल एचडी डिस्पले, 8GB रैम और 256GB एसएसडी का सपोर्ट मिलता है. साथ ही HP14s में गजब के स्पीकर भी मिलते हैं. लैपटॉप की कीमत 35,990 रुपये है.
News Reels
Lenovo Ideapad Slim 3
Lenovo Ideapad Slim 3, 11th जेन इंटेल कोर I3 प्रोसेसर के साथ आता है जिसमें आपको 14 इंच की डिस्प्ले मिलती है. इसमें फिंगरप्रिंट स्कैनर और 8GB का रैम सपोर्ट भी मिलता है. इस लैपटॉप की कीमत ई-कॉमर्स वेबसाइट पर 37,990 रुपये है.
ध्यान दें, ये खबर ई-कॉमर्स वेबसाइट आधारित है. लैपटॉप की कीमत में बदलाव समय के साथ संभव है. सटीक जानकारी के लिए आप ई-कॉमर्स वेबसाइट पर जाएं.
यह भी पढ़ें: क्या है ZeroGPT? चैट जीपीटी से ये कैसे अलग है? यहां समझिए
[ad_2]
Source link