You are currently viewing फोटो Resize करने के लिए ये ऐप है सबसे बेस्ट, बिल्कुल मुफ्त में मिलेगी सर्विस

फोटो Resize करने के लिए ये ऐप है सबसे बेस्ट, बिल्कुल मुफ्त में मिलेगी सर्विस

[ad_1]

<p style="text-align: justify;">इंटरनेट और टेक्नोलॉजी ने हमारी जिंदगी पहले से ज्यादा आसान और बेहतर बना दी है. आज हमें किसी यूनिवर्सिटी का फॉर्म भरना हो या कहीं नौकरी के लिए अप्लाई करना हो या कोई सरकारी दस्तावेज बनाना हो, ये सभी काम आज हम घर बैठे इंटरनेट के माध्यम से कर सकते हैं. पहले की तरह हमें अब अपने दस्तावेज लेकर इधर-उधर भागने की जरूरत नहीं है. याद करिए वे दिन जब आपको बैंक में अकाउंट खोलने के लिए लंबे-लंबे फॉर्म भरने पड़ते थे और फिर इनमें अपने दस्तावेज एक-एक कर सलंग्न करने पड़ते थे. लेकिन आज इंटरनेट की वजह से सब कुछ बदल गया है और हम घर बैठे मिनटों में अपना फॉर्म भर सकते हैं. न केवल फॉर्म बल्कि हम अपने डॉक्यूमेंट को भी फटाफट घर बैठे कहीं भी अपलोड कर सकते हैं.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>कुछ लोग फोटो क्रॉप कर देते हैं</strong></p>
<p style="text-align: justify;">आपने अक्सर ये बात गौर की होगी कि जब आप कोई फॉर्म भरते हैं या किसी वेबसाइट पर अपनी तस्वीर या किसी इवेंट की तस्वीर अपलोड करते हैं, तो वेबसाइट का एक डिफॉल्ट साइज होता है. यदि आप इस साइज में फोटो अपलोड नहीं करते तो फिर फोटो आड़ी-तिरछी या बेकार दिखने लगती है. कई बार तो वेबसाइट वो फोटो एक्सेप्ट करता भी नहीं है. इस सब से बचने के लिए हम सभी फोटो रिसाइजर टूल का इस्तेमाल करते हैं. कई लोग फोटो को क्रॉप करना पसंद करते हैं तो कुछ लोग फोटो को कंप्रेस कर लेते हैं.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>एक साथ कई फोटो करों रिसाइज</strong></p>
<p style="text-align: justify;">ऐसे लोग जो वेबसाइट पर काम करते हैं या खुद का ब्लॉग डेली लिखते हैं उन्हें भी फोटो रिसाइज करने की जरूरत पड़ती है. एक या दो फोटो रिसाइज करनी हो तो आप इसे क्रॉप या रिसाइज करके पोस्ट कर सकते हैं. लेकिन अगर एक से ज्यादा फोटो हो तो फिर बार-बार ये काम करने में आपका सिर दर्द होने लगता है और आपको परेशानी होती है. इस सब से बचने के लिए आज हम आपको एक ऐसे ऐप्लीकेशन के बारे में बताने वाले हैं जिसमें आप एक साथ 100-200 नहीं बल्कि 1,000 फोटो को फ्री में रिसाइज कर सकते हैं. अगर आपको काम के लिए 10 फोटो चाहिए तो आप एक साथ 10 फोटो को भी रिसाइज कर सकते हैं.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>इस सॉफ्टवेयर की मदद से करें फोटो को रिसाइज</strong></p>
<p style="text-align: justify;">किसी भी फोटो का साइज चेंज करने के लिए आप अपने लैपटॉप या डेक्सटॉप पर ‘माइक्रोसॉफ्ट पावर टॉयज’ ऐप्लीकेशन को डाउनलोड कर सकते हैं. विंडो यूजर्स के लिए ये ऐप्लीकेशन बिल्कुल मुफ्त है. इसे डाउनलोड करने के लिए आपको माइक्रोसॉफ्ट स्टोर पर जाना होगा. इस ऐप्लीकेशन पर आप अपने अनुसार स्माल, लार्ज या कस्टम साइज में एक से ज्यादा फोटो को रिसाइज कर सकते हैं.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>इस तरह करें रिसाइज</strong></p>
<p style="text-align: justify;">-अगर आपको एक से ज्यादा फोटो रिसाइज करनी है तो उस फोल्डर में जाएं जहां फोटो रखी हुई हैं.<br />- अब कंट्रोल+A की मदद से सभी फोटो को सेलेक्ट कर लें और राइट क्लिक कर रिसाइज पिक्चर के ऊपर क्लिक करें. अब यहां आपको कई विकल्प दिखेंगे. &nbsp;इनमें से किसी एक के ऊपर क्लिक करें और फोटो का साइज एक समान बनाएं. आप चाहे तो कस्टम चुनकर अपने अनुसार भी फोटो का साइज चुन सकते हैं.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>यहां से भी कर सकते हैं फोटो रिसाइज</strong></p>
<p style="text-align: justify;">अगर आपको ज्यादा फोटो रिसाइज करने की जरूरत नहीं पड़ती तो आप इस ऐप्लीकेशन के अलावा ऑनलाइन iloveimg.com पर जाकर भी फोटो रिसाइज कर सकती है. इसके अलावा, आप simpleimageresizer.com और Reduceimages.com पर भी जा सकते हैं.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढें: </strong><strong><a title="Redmi, Samsung से लेकर OnePlus तक… ये लेटेस्ट स्मार्टफोन इस हफ्ते हुए हैं लॉन्च, नया फोन लेने से पहले पढ़ें यह खबर" href="https://www.abplive.com/technology/latest-smartphone-launch-january-2023-redmi-note-12-plus-oneplus-11-poco-c50-2302578" target="_blank" rel="noopener">Redmi, Samsung से लेकर OnePlus तक… ये लेटेस्ट स्मार्टफोन इस हफ्ते हुए हैं लॉन्च, नया फोन लेने से पहले पढ़ें यह खबर</a></strong></p>

[ad_2]

Source link

Leave a Reply