[ad_1]
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक (Facebook) के यूजर्स के लिए अच्छी खबर है. फेसबुक की मूल कंपनी मेटा (Meta) ने भारत में वेरिफाइड अकाउंट सर्विस की शुरुआत कर दी है. यानी अगर आप अपने अकाउंट को एक वेरिफाइड अकाउंट के तौर पर देखना चाहते हैं तो आप यह सुविधा ले सकते हैं. हां. इसके लिए आपको हर महीने 699 रुपये का सब्सक्रिप्शन लेना होगा. फिलहाल यह सुविधा सिर्फ मोबाइल ऐप के लिए है. कंपनी का कहना है कि जल्द वेब वर्जन भी इस सुविधा से लैस होगा.
वेब वर्जन पर देने होंगे कम चार्ज
खबर के मुताबिक, वेब वर्जन जब शुरू होगा तब यूजर्स को 599 रुपये मंथली सब्सक्रिप्शन ऑफर किया जाएगा. मेटा ने कहा है कि भारत में यूजर्स इस सुविधा के लिए फिलहाल आईओएस और एंड्रॉयड पर 699 रुपये मंथली सब्सक्रिप्शन ले सकते हैं. वेरिफाइड अकाउंट सब्सक्रिप्शन (Facebook verified account subscription) के लिए फेसबुक और इंस्टाग्राम यूजर्स को अपने अकाउंट को सरकारी आईडी से वेरिफाई करना होगा.
वेरिफाइड अकाउंट को विशेष तरजीह
कंपनी का कहना है कि वेरिफाइड अकाउंट को सुरक्षा और सपोर्ट मिलेगा. मेटा (Meta) ने कहा, हम दुनियाभर में कई देशों में अपने शुरुआती परीक्षण के अच्छे रिजल्ट देखने के बाद भारत में मेटा वेरिफाइड सर्विस के अपने परीक्षण का विस्तार कर रहे हैं. हम मौजूदा क्राइटेरिया के आधार पर पहले दिए गए वेरिफाइड बैज का भी सम्मान जारी रखेंगे. फेसबुक (Facebook) के वेरिफाइड अकाउंट के लिए मिनिमम एक्टिविटी जरूरतों को पूरा करना होगा. यूजर्स की उम्र कम से कम 18 साल होनी चाहिए.
यूजर्स को रखना है इन बातों का ख्याल
यहां यूजर्स को खास पर ध्यान रखना होगा कि वेरिफाइड अकाउंट (Facebook verified account service) के लिए आप जो सरकारी आईडी जमा करा रहे हैं, अप्लाई किए जा रहे फेसबुक (Facebook) या इंस्टाग्राम अकाउंट के प्रोफाइल नाम और फोटो से मेल खाती हो. खबर के मुताबिक, कंपनी का कहना है कि हम क्रिएटर्स के लिए मौजूदगी दर्ज करना आसान बनाना चाहते हैं ताकि वे Instagram या Facebook पर अपना कम्यूनिटी बनाने पर फोकस कर सकें. मेटा (Meta) ने कहा कि ऐसे अकाउंट में भी कोई बदलाव नहीं होगा. इतना ही नहीं उन अकाउंट में भी कोई बदलाव नहीं होगा जो पहले वेरिफाई किए गए थे.
यह खबर भी पढ़ें
[ad_2]
Source link