[ad_1]
बॉलीवुड, हॉलीवुड और टॉलीवुड की फिल्में देखना अगर पसंद करते हैं और सिनेमाघरों में जाकर पिक्चर का बड़ी स्क्रीन पर मजा लेना चाहते हैं तो आपके लिए खुशखबरी है. दरअसल, फिल्म प्रेमियों के लिए पीवीआर सिनेमा एक जबरदस्त ऑफर लेकर आया है जिसके तहत आप मात्र 99 रुपये में कोई भी मूवी देख सकते हैं. ये खास ऑफर कल यानी 20 जनवरी के लिए पेश किया गया है. जानिए इस ऑफर के बारे में.
We are celebrating the magic of movies at a magical price for #CinemaLoversDay! Watch movies at #PVR for just ₹99 on 20th Jan’23.
Applicable for any movie, any show; so book your tickets ASAP!Book now: https://t.co/xjsmSdYACR
*Offer valid only for select cities, T&Cs apply pic.twitter.com/aBBvzoWA4c
News Reels
— P V R C i n e m a s (@_PVRCinemas) January 19, 2023
सिर्फ 99 में देखें कोई भी मूवी
पीवीआर सिनेमा ‘सिनेमा लवर्स डे’ सेलिब्रेट कर रहा है जिसके तहत अफॉर्डेबल प्राइस पर मूवी देखने का मौका लोगों को दिया जा रहा है. इस ऑफर के तहत आप सिर्फ 99 रुपये में कोई भी शो देख सकते हैं. ध्यान दें, ये कीमत केवल मेनस्ट्रीम सीट के लिए होगी. इसमें 4dx और आईमैक्स (IMAX) एक्सपीरियंस ऑफर करने वाली प्रीमियम स्क्रीन नहीं होंगी. पीवीआर सिनेमा का ये ऑफर पूरे भारत में लागू है.
सिर्फ पोंडीचेरी को इस ऑफर से बाहर रखा गया है. आपके शहर के हिसाब से कीमत में थोड़ा बहुत बदलाव जीएसटी और टैक्स की वजह से हो सकता है. ऑफर से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए आप पीवीआर सिनेमा की आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं. ऐसे लोग जो प्रीमियम सीट चाहते हैं उन्हें ऑफर के अलावा अतिरिक्त पैसे देने होंगे. वहीं, तमिलनाडु, केरल, कर्नाटक और आंध्र प्रदेश में टिकट का प्राइस 100 रुपये होगा जिसमें टैक्स अलग से जुड़ेगा.
ऐसे बुक करें टिकट
टिकट बुक करने के लिए आप पीवीआर ऐप या वेबसाइट पर जाकर ये काम कर सकते हैं. कल दिनभर लगने वाली अलग-अलग मूवी के लिए आप सिर्फ 99 रुपये में अपने और अपने परिवार के लोगों के लिए सीट बुक कर सकते हैं. फिर चाहे शो सुबह 9 बजे का हो या रात 11:30, सभी के लिए टिकट आपको 99 रुपये में मिलेगा. ये बात ध्यान रखें कि ये ऑफर केवल 20 जनवरी यानी शुक्रवार के लिए ही लागू है.
यह भी पढ़ें: SIM Swap फ्रॉड से बैंक अकाउंट से निकल रहे हैं पैसे, बचने के लिए सिम को E-sim में करें कन्वर्ट, ये है तरीका
[ad_2]
Source link
Thanks for sharing. I read many of your blog posts, cool, your blog is very good.
Thanks for sharing. I read many of your blog posts, cool, your blog is very good.
I don’t think the title of your article matches the content lol. Just kidding, mainly because I had some doubts after reading the article.
Thank you for your sharing. I am worried that I lack creative ideas. It is your article that makes me full of hope. Thank you. But, I have a question, can you help me?