[ad_1]
<p style="text-align: justify;">इंटरनेट के आने से डिजिटल फ्रॉड के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. आप सभी के मोबाइल फोन पर कभी न कभी ऐसी कॉल जरूर आई होगी जो स्पैम या फर्जी होती है. कई लोग अपने स्मार्टफोन में ट्रूकॉलर नाम की एप्लीकेशन रखते हैं जो पहले से ही लोगों को अलर्ट देने लगता है कि ये कॉल स्पैम या फ्रॉड है. ट्रूकॉलर की तरह ही अब गूगल भी आपको स्पैम कॉल के बारे में जानकारी देगा. दरअसल, गूगल अपने वॉइस ऐप में एक नए अपडेट को लॉन्च करने वाला है जिससे आप फ्रॉड कॉल को अनदेखा कर पाएंगे.</p>
<p style="text-align: justify;">गूगल ने अपने वॉइस फीचर में एक वार्निंग जोड़ी है जो संदिग्ध लगने वाले कॉल को ‘सस्पेक्टेड स्पैम कॉलर’ लेबल से चिन्हित करेगा और आपको अलर्ट देगा. वहीं, अगर आपको लगता है कि कॉल स्पैम नहीं है तो आप उसे स्पैम लिस्ट से निकाल भी सकते हैं. गूगल ने इस फीचर को गूगल वॉइस के वाईफाई और नेटवर्क सेल्यूलर स्विचिंग के लेटेस्ट एडिशन में जोड़ा है. यानि आप अगर वाईफाई से भी कॉल ले रहे होंगे तो आपको अलर्ट दिखेगा. </p>
<p style="text-align: justify;"><strong>फर्जी कॉल पर दिखेगा ऐसा लेबल<br /></strong>नए अपडेट के बाद जब भी आपको कोई संदिग्ध कॉल आएगा तो गूगल इसे चेक कर आपको अलर्ट करेगा. यदि ये कॉल स्पैम होगा तो आपको लाल कलर का लेबल बतौर अलर्ट के रूप में दिखेगा जिस पर संदिग्ध ‘स्पैम कॉलर; लिखा हुआ होगा. अभी तक ये जानकारी लोगों को थर्ड पार्टी एप्लीकेशन जैसे कि ट्रूकॉलर आदि से मिल पाती थी लेकिन अब गूगल वॉइस में भी आपको ये सुविधा मिलेगी. गूगल स्पैम के रूप में नंबरों का चयन एडवांस आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का उपयोग करके करेगा. </p>
<p style="text-align: justify;"><strong>मिलेगी ये सुविधा<br /></strong>कई बार ऐसा भी होता है कि कॉल आपके काम का होता है लेकिन उसमें स्पैम का अलर्ट लिखा आता है. नए अपडेट के सामने आने के बाद आप गूगल वॉइस की हिस्ट्री में जाकर नंबर को स्पैम लिस्ट से हटा भी सकते हैं. ध्यान रखें अगर किसी नंबर को आप स्पैम लिस्ट से हटाते हैं तो भविष्य में उससे आने वाली कॉल पर कोई वार्निंग आपको नहीं दिखेगी. </p>
<p style="text-align: justify;"><strong>इस तरह करें नया फीचर ऑन<br /></strong>नए फीचर का लाभ लेने के लिए आप सेटिंग में जाएं. इसके बाद सिक्योरिटी और इसमें फिल्टर स्पैम में जाकर टर्न इट ऑन करें. अगर आपके फोन में वॉइस स्पैम फिल्टर ऑफ है तो संदिध स्पर्म लेबल ऑटोमेटिकली एक्टिवेट हो जाएगा. गूगल ने जानकारी दी कि ये नया अपडेट 29 दिसंबर से शुरू हो गया है और धीरे-धीरे सभी को मिलने लगेगा. </p>
<p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें:</strong></p>
<p class="article-title " style="text-align: justify;"><strong><a title="इससे पहले नहीं देखी होंगी इतनी कलरफुल वॉशिंग मशीन, जानिये क्या खास है इस न्यू लॉन्च वॉशिंग मशीन में" href="https://www.abplive.com/technology/amazon-deal-on-washing-machine-best-5-front-load-washing-machine-under-30000-ifb-bosch-samsung-lg-front-load-washing-machine-2296038" target="_blank" rel="noopener">इससे पहले नहीं देखी होंगी इतनी कलरफुल वॉशिंग मशीन, जानिये क्या खास है इस न्यू लॉन्च वॉशिंग मशीन में</a></strong></p>
<p style="text-align: justify;"> </p>
[ad_2]
Source link
