पुराने iPhone की 45 लाख रुपये में नीलामी, इतनी कीमत तो लेटेस्ट मॉडल की भी नहीं

पुराने iPhone की 45 लाख रुपये में नीलामी, इतनी कीमत तो लेटेस्ट मॉडल की भी नहीं

[ad_1]

First Generation iPhone Auction : एपल का आईफोन सबसे लोकप्रिय डिवाइस में से एक है. कई लोग खास तौर पर आईफोन खरीदने के लिए सालों से पैसे जोड़ते हैं. आईफोन एक ऐसा डिवाइस है, जो कई लोगों के लिए किसी सपने से कम नहीं है. इसके अपकमिंग या लेटेस्ट मॉडल के लिए तो लोगों में बहुत क्रेज रहता ही है, लेकिन यह खबर एक पुराने मॉडल से जुड़ी हुई है. आईफोन के पुराने मॉडल की इतनी कीमत लगाई गई है, जितनी किसी लेटेस्ट मॉडल की भी नहीं है. यह कोई आम आईफोन नहीं, बल्कि एपल का फर्स्ट जेन आईफोन है. खास बात यह है कि यह फोन सील पैक है. 

फर्स्ट जेन आईफोन की नीलामी

एपल के फर्स्ट जेन आईफोन की नीलामी की कीमत 45 लाख रुपये है. जी हां, फोन को इतनी ही कीमत के साथ नीलाम किया गया है. यह कीमत काफी ज्यादा लगती है. हालांकि नीलामी का यह पहला मामला नहीं है. Apple के First Generation सील पैक आईफोन को पहले फरवरी 2023 में 63,000 डॉलर में  नीलाम किया जा चुका है. इसके बाद 35,000 डॉलर और फिर 39,000 डॉलर में आईफोन नीलाम हो चुके हैं.

कब लॉन्च हुआ था पहला आईफोन?

एपल ने अपने पहले आईफोन को 2007 में लॉन्च किया था. आज के समय से लगाया जाए तो लगभग 16 साल पहले पहला आईफोन मार्केट में आया था.  लॉन्च के समय इसकी शुरुआती कीमत 499 अमेरिकी डॉलर ( लगभग 41,170 रुपये) थी. 

पहले आईफोन के फीचर्स

एपल के पहला आईफोन एक टच स्क्रीन फोन था, जिसमें  3.5 इंच की डिस्प्ले दी गई थी, जिसका रेजोल्यूशन 320×480 पिक्सल था. प्रोसेसर की बात करें तो फर्स्ट जेन आईफोन में 412 MHz one-core प्रोसेसर था. इसमें 2MP का रियर कैमरा दिया गया था, लेकिन इसमें कोई सेल्फी कैमरा नहीं था. फोन iOS 3 और सिंगल सिम सपोर्ट के साथ पेश हुआ था. 

live reels
News Reels

यह भी पढ़ें –  तस्वीरों में देखिए दुनिया का सबसे बड़ा 3200MP डिजिटल कैमरा, चांद की धूल तक कर सकता है कैप्चर… इस साल हो जाएगा तैयार

[ad_2]

Source link

Leave a Reply