You are currently viewing परफेक्ट वैलेंटाइन डे क्या है ये चैट जीपीटी ने बताया

परफेक्ट वैलेंटाइन डे क्या है ये चैट जीपीटी ने बताया

[ad_1]

Valentines Day Special: ओपन एआई के चैटबॉट चैट जीपीटी ने जनवरी में 100 मिलियन का ट्रैफिक पार कर लिया है. ये पहला ऐसा AI टूल और कंजूमर ऐप्लीकेशन है जिसने महज 2 महीने में इतना बड़ा यूजर बेस हासिल किया है. जो काम बड़े-बड़े दिग्गज यूट्यूब, नेटफ्लिक्स, इंस्टाग्राम, टिक-टॉक आदि नहीं कर पाए वो इस ऐप्लीकेशन ने महज कुछ महीनों में कर दिखाया. चैट जीपीटी AI पर बेस्ड है जिसमें पब्लिकली मौजूद सारा डेटा फीड किया गया है.

यह आपके किसी भी सवाल का जवाब फटाफट और सरल शब्दों में दे सकता है. ये फरवरी का महीना है और इस महीने दुनिया भर में 14 तारीख को वैलेंटाइन डे मनाया जाता है. ऐसे में हमने व्यक्तिगत तौर पर चैट जीपीटी से इस बारे में जानना चाहा और इसने कुछ मजेदार जवाब दिए हैं. चैट जीपीटी से हमने पूछा कि वैलेंटाइन डे को कैसे सेलिब्रेट करना चाहिए?  इसका जवाब चैटबॉट ने सरल और कम शब्दों में दिया है. गूगल में जहां आपको कई लिंक्स इस सवाल को पूछने पर दिखेंगे तो वहीं चैट जीपीटी ने महज कुछ लाइंस में ये बता दिया कि एक परफेक्ट वैलेंटाइन डे केसा होना चाहिए.

 

कपल्स ऐसे सेलिब्रेट करें वैलेंटाइन डे- ChatGPT 

वैलेंटाइन डे के दिन कपल्स एक दूसरे के प्रति प्यार का इजहार करते हैं. चैट जीपीटी के मुताबिक, एक परफेक्ट वैलेंटाइन डे ऐसा होना चाहिए-

-चैट जीपीटी ने बताया कि वैलेंटाइन डे को यादगार बनाने के लिए कपल्स को एक दूसरे को गिफ्ट जैसे कि चॉकलेट, फ्लावर, ज्वेलरी और लव लेटर आदि देना चाहिए. साथ ही कपल्स को रोमांटिक डेट जैसे कि कैंडल लाइट डिनर और मूवी पर जाना चाहिए. 

-चैटबॉट ने बताया कि एक दूसरे के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड करने से भी आपका दिन अच्छा बन सकता है और आप अलग-अलग एक्टिविटीज के जरिए एक-दूसरे के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड कर सकते हैं. अंत में चैट जीपीटी ने बताया कि एक बेहतरीन वैलेंटाइन डे वो होगा जिसमें आप एक दूसरे के लिए वो एक्टिविटी करें जो आप दोनों के लिए स्पेशल हो. ये पसंद के हिसाब से कुछ भी हो सकता है.

गूगल के लिए मुसीबत बना ChatGPT 

ओपन एआई का चैटबॉट बेहद सक्षम है. ये बड़े-बड़े सवालों के जवाब दे रहा है. हाल ही में इस चैटबॉट ने एमबीए, लॉ और मेडिकल का एग्जाम भी पास किया है. इधर, दूसरी तरफ इस चैटबॉट से गूगल बौखलाया हुआ है और लगातार अपने AI प्रोडक्ट्स पर काम कर रहा है. कुछ जानकारों का मानना है कि आने वाले 1 से 2 साल में ये चैटबॉट गूगल का सर्च बिजनेस ठप कर देगा.

यह भी पढ़ें: भारत में ऑनलाइन इसलिए सस्ते हैं आईफोन! एपल के CEO ने भारत को लेकर यह बात कही

[ad_2]

Source link

Leave a Reply