[ad_1]
नोकिया (Nokia) ने भारत में दो नए फीचर फोन- नोकिया 130 म्यूजिक (Nokia 130 Music) और नोकिया 150 (2023) (Nokia 150 (2023) बीते गुरुवार को पेश किए हैं. इन दोनों फोन में बैटरी बैक अप काफी अच्छी मिलती है. दोनों ही हैंडसेट का लुक और डिजाइन काफी आकर्षक है. नोकिया 130 म्यूजिक में एक पावरफुल लाउडस्पीकर है. नोकिया 130 म्यूजिक में 2.4 इंच का क्यूवीजीए डिस्प्ले है. फ्लैश यूनिट के साथ वीजीए रियर कैमरा के साथ नोकिया 150 2023 मॉडल अपने 2020 मॉडल की तरह सीरीज 30+ ओएस पर चलता है.
कितनी है कीमत
नोकिया 130 म्यूजिक (Nokia 130 Music) फोन की शुरुआती कीमत 1849 रुपये है, जबकि नोकिया 150 2023 मॉडल की कीमत 2,699 रुपये है. नोकिया 130 म्यूजिक हैंडसेट को आप डार्क ब्लू, पर्पल और लाइट गोल्ड कलर में खरीद सकते हैं, जबकि नोकिया 150 (Nokia 150 (2023) को चारकोल, सियान और रेड कलर में खरीद सकते हैं. दोनों ही हैंडसेट आप रिटेल स्टोर्स, नोकिया वेबसाइट और दूसरे ऑनलाइन पार्टनर से खरीद सकते हैं.
स्पेसिफिकेशन और फीचर्स
दोनों ही हैंडसेट में 2.4 इंच डिस्प्ले है. नोकिया 130 म्यूजिक (Nokia 130 Music) मॉडल QVGA पैनल और एक टैक्टिक कीपैड के साथ है. हर फोन में 1,450mAh की बैटरी है, जो Nokia 130 (2017) और Nokia 150 (2020) की 1,020mAh बैटरी से बड़ी बैटरी है. नोकिया 130 म्यूजिक 32 जीबी तक के माइक्रोएसडी कार्ड को सपोर्ट करता है. इसमें एमपी3 प्लेयर के साथ एफएम रेडियो के वायर्ड और वायरलेस दोनों मोड हैं. 3.5 मिमी ऑडियो जैक भी मिलता है.
फोन में 2000 कॉन्टैक्ट्स और 500 एसएमएस तक स्टोर कर सकते हैं. बॉक्स में वायर्ड हेडफ़ोन मिलते हैं. नोकिया 150 (2023) (Nokia 150 (2023) की पॉलीकार्बोनेट बॉडी धूल और छींटे प्रतिरोध के लिए IP52 रेटिंग के साथ आती है. बैटरी 20 घंटे तक का टॉक टाइम और 34 दिन तक का स्टैंडबाय की क्षमता रखती है.
यह भी पढ़ें
1500 रुपये से कम में आया नया इयरबड्स Q Click Blues 1, प्राइस फीचर यहां जानें, इनसे होगा मुकाबला
[ad_2]
Source link