[ad_1]
भारत में भले ही बजट स्मार्टफोन सबसे ज्यादा खरीदें और बेचें जातें हों, लेकिन हर व्यक्ति चाहता है कि उसके पास एक प्रीमियम मोबाइल फोन हो और उसका स्टेटस सामने वाले व्यक्ति को अच्छा दिखे. भारत में प्रीमियम कैटेगरी में जिन मोबाइल फोन को सबसे ज्यादा खरीदा जाता है वो हैं एप्पल के आईफोन और वनप्लस के स्मार्टफोन. अगर आप भी नए साल पर अपने लिए नया स्मार्टफोन खरीदने की सोच रहे हैं तो ये लेख आपके काम का है. दरअसल, आईफोन 14 पर इस वक्त शानदार ऑफर दिया जा रहा है. नए साल पर आप कम कीमत में आईफोन 14 को प्लस खरीद सकते हैं.
आईफोन 14 प्लस की कीमत
वैसे एप्पल के किसी भी स्मार्टफोन को इंट्रोडक्शन की जरूरत नहीं है. दुनिया भर में एप्पल के फोन लोकप्रिय हैं. हालांकि इनकी कीमत की वजह से ये सभी की पहुंच तक उपलब्ध नहीं हैं. एप्पल ने पिछले साल आईफोन 14 सीरीज लॉन्च की थी. नए साल पर कंपनी आईफोन 14 प्लस पर ग्राहकों को एक शानदार ऑफर दे रही है. वैसे बाजार में आईफोन 14 प्लस के 128GB वैरिएंट की कीमत 89,900 रुपये और 256 जीबी स्टोरेज वाले वैरिएंट की कीमत 99,900 रुपये है. लेकिन ऑफर के तहत आप आईफोन 14 प्लस को 9,000 रुपये के फ्लैट डिस्काउंट पर खरीद सकते हैं.
ये है खास ऑफर
News Reels
आईफोन 14 प्लस के 128 जीबी वैरिएंट पर ग्राहकों को 3000 का स्टोर डिस्काउंट और 5,000 रुपये का इंस्टेंट कैशबैक एचडीएफसी बैंक के कार्ड पर दिया जा रहा है. जबकि इसके 256gb वाले वेरिएंट पर ग्राहकों को 9,000 रुपये का डिस्काउंट दिया जा रहा है. ध्यान दें आईफोन 14 प्लस पर एक्सचेंज ऑफर का लाभ आपको नहीं मिलेगा. आईफोन 14 प्लस को खरीदने के लिए आपको इमेजिन स्टोर पर विजिट करना होगा.
Create more space for happiness this season with iPhone 14 at just INR.81900#NewYear2023
Visit your nearest imagine I Systematix Media store today
Offer ends on 31st Dec’22#imagine_sysme #NewYear
*T&C apply. pic.twitter.com/6bxrLjtwk5
— Imagine (@SystematixMedia) December 30, 2022
आईफोन 14 प्लस में मिलती है सबसे बड़ी बैटरी
आईफोन 14 प्लस में आपको साल 2022 के सभी एप्पल स्मार्टफोन की तुलना में सबसे बड़ी बैटरी मिलती है. यानी पिछले साल जितने भी आईफोन लॉन्च हुए उनमें सबसे अच्छा बैटरी बैकअप आईफोन 14 प्लस का है.एप्पल करीब 5 साल बाद अपनी प्लस सीरीज को आईफोन में वापस लेकर आया है. इससे पहले आईफोन 8 प्लस को कंपनी ने 2017 में लांच किया था. बात करें iphone 14 प्लस के स्पेसिफिकेशन की तो इसमें 6.7 इंच सुपर रेटीना XDR डिस्पले मिलती है. मोबाइल फोन A15 बायोनिक प्रोसेसर पर काम करता है. स्मार्टफोन 3 स्टोरेज ऑप्शन 128GB, 256gb और 512gb के स्टोरेज ऑप्शन के साथ आता है और आप इसे ब्लू स्टार लाइट, मिडनाइट ब्लैक, पर्पल और रेड कलर में खरीद सकते हैं.
इन पर भी मिल रहा शानदार ऑफर
आईफोन 14 प्लस के अलावा ई-कॉमर्स वेबसाइट अमेज़न पर आप कई ब्रांड के स्मार्टफोन को डिस्काउंट में खरीद सकते हैं. वनप्लस नॉर्ड 2T 5g, रेडमी 11 प्राइम 5जी, रियल मी नारजो 50a प्राइम, टेक्नोस्पार्क 9, रेडमी A1 आदि स्मार्टफोन पर 2 से 3,000 रुपये का डिस्काउंट ग्राहकों को दिया जा रहा है.
यह भी पढ़ें: नये साल में घर ले आयें ये बड़े स्क्रीन का टीवी, डील में कीमत मिल रही है 30 हजार रुपये से भी कम !
[ad_2]
Source link