You are currently viewing ठंड से बचने के लिए अगर AC को 30 से 32 डिग्री पर सेट कर दिया जाए तो क्या कमरा गर्म होगा?

ठंड से बचने के लिए अगर AC को 30 से 32 डिग्री पर सेट कर दिया जाए तो क्या कमरा गर्म होगा?

[ad_1]

<p style="text-align: justify;">देशभर में इस वक्त खतरनाक ठंड का प्रकोप देखा जा रहा है. विशेषकर राजधानी दिल्ली में तो पिछले 10 साल का रिकॉर्ड टूट गया है. सुबह के वक्त तापमान 2 से 3 डिग्री पर मापा जा रहा है. ठंड से बचने के लिए लोग अलग-अलग तरह के उपाय कर रहे हैं. लेकिन इस सब के बीच एक सवाल जो लोगों के मन में चल रहा है वह ये है कि अगर सर्दियों में एसी के तापमान को बढ़ा दिया जाए या इसे 30 से 32 डिग्री तक कर दिया जाए तो क्या कमरा गर्म होगा? &nbsp;क्योंकि गर्मियों के दिनों में अगर हम इतना तापमान सेट करते हैं तो कमरा बिल्कुल भी ठंडा नहीं होता और गर्मी लगती है. आज इस सवाल का जवाब जानिए. &nbsp;&nbsp;</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>30 से 32 डर्ग्री टेंपरेचर करने से ये होगा</strong></p>
<p style="text-align: justify;">दरअसल, हम सभी के घर में जो एयर कंडीशनर लगा हुआ है वो कमरे को ठंडा करने के लिए बनाया जाता है न कि उसे गर्म करने के लिए. जब गर्मियों में हम एसी चलाते हैं तो AC गर्म हवा को सोखता है और अपने अंदर लगे रेफ्रिजरेंट और कॉइल से इस हवा को प्रोसेस करके ठंडी हवा फेंकता है जिससे कमरा ठंडा होने लगता है. आमतौर पर हम सभी के घर में जो AC लगे हैं वह कमरे को ठंडा नहीं कर सकते क्योंकि वे कमरे के तापमान को कम करने के लिए बनाए गए होते हैं. आपका कमरा इस मौसम में गर्म तभी हो सकता है जब आप ‘हॉट एंड कोल्ड’ एसी खरीद कर लाए हो या आपके पास ऐसा AC पहले से मौजूद हो.</p>
<p style="text-align: justify;"><br /><strong>उदाहरण से समझिए</strong></p>
<p style="text-align: justify;">&nbsp;गर्मियों में जब कमरे का तापमान 30 डिग्री सेल्सियस होता है तो हम AC के टेंपरेचर को कम करते हैं. अगर आप 25 डिग्री सेल्सियस पर AC को सेट करते हैं तो आपके एसी का कंप्रेसर काम शुरू करता है और कमरे के टेंपरेचर को धीरे-धीरे कम करता है. एक बार जब कमरे का टेंपरेचर 25 डिग्री पर पहुंच जाता है तो एसी का कंप्रेसर काम करना बंद कर देता है और तब सिर्फ पंखा चलता है. जब एक बार फिर टेंपरेचर बढ़ेगा तो फिर कंप्रेसर काम करेगा और ये प्रक्रिया चलती रहती है.</p>
<p style="text-align: justify;">इस वक्त राजधानी दिल्ली में खतरनाक ठंड पड़ रही है. ऐसे में कमरे का तापमान सुबह के वक़्त 8 से10 या 12 डिग्री के आसपास रहता है. अगर आप AC के &nbsp;टेंपरेचर को 30 से 32 डिग्री सेल्सियस पर सेट करेंगे तो ऐसी स्थिति में केवल इसी का पंखा काम करेगा क्योंकि कमरे का तापमान पहले से ही कम है. आपको ये बात याद हो कि हमारे घरो में जो AC लगे हैं वे केवल कमरे के तापमान को कम करते हैं. तो ऐसी स्थिति में जब कमरे का तापमान पहले से ही कम है AC सिर्फ आपको हवा देगा. इससे और कुछ नहीं होगा बल्कि कमरा और ठंडा होगा. सामान्य AC कमरे को ठंडे करने के लिए ही बनाए जाते हैं. इसलिए वे कमरा गर्म नहीं कर सकते.&nbsp;</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>कमरे को गर्म करना चाहते हैं तो ये करें</strong></p>
<p style="text-align: justify;">अगर आप सर्दियों में अपने कमरे को AC से गर्म करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको और ‘हॉट एंड कोल्ड एसी’ खरीदना होगा. बाजार में हॉट एंड कोल्ड एसी उपलब्ध है जो 30 से 35,000 रुपये के बीच आपको मिल जाएंगे.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें:</strong></p>
<h5 class="article-title "><a title="ऑनलाइन मीटिंग का मजा अब होगा दोगुना, Zoom ऐप पर आए ये कमाल के फीचर्स, स्कूली बच्चों की मौज&nbsp;" href="https://www.abplive.com/technology/zoom-adds-up-new-feature-such-as-human-avtar-q-and-a-meeting-template-and-much-more-zoom-new-features-2303449" target="_blank" rel="noopener">ऑनलाइन मीटिंग का मजा अब होगा दोगुना, Zoom ऐप पर आए ये कमाल के फीचर्स, स्कूली बच्चों की मौज&nbsp;</a></h5>
<p style="text-align: justify;">&nbsp;</p>

[ad_2]

Source link

Leave a Reply