ट्विटर पर ब्लू टिक की तरह एक और पहचान भी मिलेगी… जानिए ये खास पहचान क्या होगी और किसे मिलेगी?

ट्विटर पर ब्लू टिक की तरह एक और पहचान भी मिलेगी… जानिए ये खास पहचान क्या होगी और किसे मिलेगी?

[ad_1]

<p style="text-align: justify;">ट्विटर को जब से बिजनेसमैन एलन मस्क ने खरीदा है तब से हर दिन इंटरनेट पर ट्विटर की चर्चा है. आप सभी भी अब तक ट्विटर को लेकर अलग-अलग बातें सुन चुके होंगे. एलन मस्क ने ट्विटर पर ब्लू टिक को कॉमर्शियलाइज कर दिया है. यानि आपको ब्लू टिक के लिए पैसे देने होंगे. इसके लिए भारत में ट्विटर ब्लू जारी किया जाएगा जिसका हर महीने लोगों को सब्सक्रिप्शन खरीदना होगा. ट्विटर ब्लू में सामान्य ट्विटर के मुकाबले अलग-अलग सुविधाएं दी जाएंगी. ट्विटर पर ब्लू के अलावा अब लोगों को ग्रे और गोल्ड टिक भी मिलेगा. इसकी घोषणा एलन मस्क ने कुछ समय पहले की थी. इस बीच ट्विटर ने नए साल पर एक नई वेरीफिकेशन प्रोग्राम (वेरिफिकेशन फॉर बिजनेस) की घोषणा की है. इस प्रोग्राम के तहत आपको अपनी प्रोफाइल पर ब्लू टिक के साथ-साथ एक और पहचान दी जाएगी. ये किन लोगों को दी जाएगी और कैसे मिलेगी ये जानिए.&nbsp;</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>ब्लू टिक के अलावा इन्हें मिलेगी खास पहचान</strong></p>
<p style="text-align: justify;">ये बात तो आप सभी जानते ही हैं कि ट्विटर ब्लू का सब्सक्रिप्शन लेने के बाद प्रोफाइल पर ब्लू टिक का बैज दिखाई देने लगेगा. लेकिन अब नए वेरिफिकेशन प्रोग्राम के बाद जो लोग किसी बड़ी ऑर्गेनाइजेशन या बड़े ब्रांड में काम करते हैं उन्हें उनकी प्रोफाइल पर स्क्वायर शेप में उनकी कंपनी का प्रोफाइल बतौर पहचान के रूप में दिया जाएगा. यानी आपकी प्रोफाइल पर ब्लू टिक के साथ-साथ कंपनी की प्रोफाइल पिक्चर स्क्वायर शेप में दिखेगी. फिलहाल ट्विटर इस नई वेरिफिकेशन सर्विस को पहले कुछ सिलेक्टेड कंपनी के लिए जारी करेगा जिसके बाद ये अन्य यूजर्स के लिए भी ओपन किया जाएगा. बड़े ब्रांड और ऑर्गेनाइजेशन को इसके लिए पहले अप्लाई करना होगा. अप्लाई करने के बाद एक ऑर्गेनाइजेशन अपने कितने भी कर्मचारियों या एफिलिएट इंडिविजुअल के अकाउंट को इसमें ऐड कर सकती हैं. इससे ये फायदा होगा कि यूजर्स ये जान पाएंगे कि अकाउंट किस कंपनी से जुड़ा हुआ है या ये अकाउंट किस पैरंट कंपनी का है.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>&nbsp;उदाहरण से समझिए-</strong></p>
<p style="text-align: justify;">मान लीजिए कि आप किसी एमएनसी में काम करते हैं और एमएनसी ने नए वेरीफिकेशन प्रोग्राम के लिए अप्लाई किया है. ट्विटर पर कंपनी जब वेरीफाइड हो जाएगी तो वह आपको अपने प्रोफाइल से जोड़ सकती है. इसके बाद आपके प्रोफाइल पर कंपनी का प्रोफाइल नजर आएगा. यानी ब्लू टिक के साथ-साथ आपकी कंपनी का भी प्रोफाइल बगल में दिखेगा. इससे पता लग जाएगा कि आप फलाने कंपनी से जुड़े हुए हैं या काम करते हैं.</p>
<p style="text-align: justify;"><br /><strong>बिना ट्विटर ब्लू के लोग ऐसे ले रहे ब्लू टिक</strong></p>
<p style="text-align: justify;">ट्विटर ने अभी ट्विटर ब्लू भारत में लॉन्च नहीं किया है. लेकिन इसके बावजूद कई लोग ट्विटर पर ब्लू टिक आसानी से हासिल कर रहे हैं. दरअसल, लोग वीपीएन की मदद से अपनी लोकेशन बदलकर ट्विटर ब्लू के लिए आवेदन कर रहे हैं और ब्लू टिक पा रहे हैं. यह तरीका भले ही लोगों को ब्लू टिक दिलवा रहा हो लेकिन नियम के हिसाब से ये सही नहीं है और आपके अकाउंट पर कार्रवाई हो सकती है. यानी जांच करने पर आपके अकाउंट से ब्लू टिक हट सकता है क्योंकि आप सही तरीके से ब्लू टिक नहीं ले रहे हैं.</p>
<h4 style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें</strong><strong>:</strong></h4>
<h5 class="article-title "><a title="अमेजन ग्रेट रिपब्लिक डे सेल की सबसे सस्ती Apple Watch डील, ऑफर में खरीदें 15 हजार से भी कम में" href="https://www.abplive.com/technology/amazon-great-republic-day-sale-apple-watch-se-lowest-price-apple-watch-heavy-discount-samsung-one-plus-smart-watch-2310122" target="_blank" rel="noopener">अमेजन ग्रेट रिपब्लिक डे सेल की सबसे सस्ती Apple Watch डील, ऑफर में खरीदें 15 हजार से भी कम में</a></h5>
<p style="text-align: justify;">&nbsp;</p>

[ad_2]

Source link

This Post Has 2 Comments

  1. binance Kontoerstellung

    Thank you for your sharing. I am worried that I lack creative ideas. It is your article that makes me full of hope. Thank you. But, I have a question, can you help me? https://www.binance.com/de-CH/register?ref=P9L9FQKY

  2. 註冊binance

    Thanks for sharing. I read many of your blog posts, cool, your blog is very good. https://www.binance.com/ru/register?ref=V3MG69RO

Leave a Reply