You are currently viewing ट्विटर पर तो ठीक लेकिन क्या Threads में भी कुछ लिखने पर ये ट्वीट बोला जाएगा? जवाब ये रहा

ट्विटर पर तो ठीक लेकिन क्या Threads में भी कुछ लिखने पर ये ट्वीट बोला जाएगा? जवाब ये रहा

[ad_1]

Threads should just be called tweets: मेटा ने थ्रेड्स ऐप लॉन्च कर दिया है और इससे ट्विटर की मुसीबतें बढ़ गई हैं. पहले से कंपनी कई चीजों को लेकर जूझ रही है और अब थ्रेड के लॉन्च होने के बाद कंपटीशन और बढ़ गया है. थ्रेड्स ने 50 मिलियन का यूजरबेस पार कर लिया है और मेटा के सीईओ मार्क जुकरबर्ग को ये उम्मीद है कि जल्द ये 1 बिलियन का यूजरबेस क्रॉस करेगा. दरअसल, मेटा ने थ्रेड्स को इंस्टाग्राम के साथ कनेक्ट किया है जिससे इसका यूजरबेस एकदम से बड़ा है.

थ्रेड्स में भी बोला जाएगा ट्वीट?

अभी तक ट्विटर पर जब हम कुछ भी लिखते थे तो उसे ट्वीट कहा जाता था. हम सभी यही बोलते थे कि फलाने ने ट्वीट किया है और फिर किसी व्यक्ति ने उसे री-ट्वीट किया है. लेकिन क्या थ्रेड्स ऐप में भी ट्वीट शब्द का इस्तेमाल होगा या इसके लिए कुछ और वर्ड है, ये हम आपको बताने वाले हैं. दरअसल, जब ये सवाल इंस्टाग्राम के सीईओ Adam Mosseri से पूछा गया तो उन्होंने इसका जवाब देते हुए कहा कि एक तरीके से कह सकते हैं. यानी ट्विटर की तरह ही आप ट्वीट शब्द का इस्तेमाल यहां भी कर सकते हैं. कुछ देर बाद थ्रेड्स ऐप की ओर से प्लेटफार्म पर एक पोस्ट शेयर की गई जिसमें कंपनी ने कुछ टर्मिनोलॉजी के बारे में बताया जिसे लोग ऐप में इस्तेमाल कर पाएं. 

थ्रेड्स ने अपने पोस्ट में बताया कि जब कोई व्यक्ति कोई विचार प्लेटफार्म पर लिखेगा तो उसे पोस्ट कहा जाएगा. यानि आप ट्वीट के बदले पोस्ट शब्द का इस्तेमाल कर सकते हैं. अगर कोई डिस्कशन शुरू होती है तो उसे थ्रेड्स के नाम से जाना जाएगा कि फलाने व्यक्ति ने थ्रेड्स शुरू किया है. अगर आप किसी की पोस्ट को अपनी प्रोफाइल पर शेयर करना चाहते हैं तो इसे री-पोस्ट कहा जाएगा. अगर आप किसी की पोस्ट पर अपने विचार लिखते हैं तो इसे क्वोट करना कहा जाएगा. 

 इस बीच, एलन मस्क मार्क जुकरबर्ग से खुश नहीं है. ट्विटर ने मेटा पर डेटा चोरी का आरोप लगाया है और कंपनी को कोर्ट में लेजाने की धमकी दी है. एलन मस्क के वकील ने मेटा के सीईओ मार्क जुकरबर्ग को एक पत्र लिखा है जिसमें उन्होंने एक्स ट्विटर कर्मचारियों को काम पर रखने का आरोप लगाया. साथ ही ये भी कहा कि इन कर्मचारियों के पास ट्विटर के व्यापार रहस्यों और अन्य अत्यधिक गोपनीय जानकारी का एक्सेस था और अभी भी है.

यह भी पढ़ें: Xiaomi के स्मार्टफोन-टीवी पर मिल रही भारी-भरकम छूट, जानें कितने कम में खरीदने का है मौका

[ad_2]

Source link

Leave a Reply