You are currently viewing टाइपिंग मिस्टेक की नहीं फिक्र! WhatsApp पर सेंड किया मैसेज कई बार हो सकता है एडिट, जानिए कैसे?

टाइपिंग मिस्टेक की नहीं फिक्र! WhatsApp पर सेंड किया मैसेज कई बार हो सकता है एडिट, जानिए कैसे?

[ad_1]

Edit WhatsApp Text Messages : क्या आप अक्सर वॉट्सएप पर टाइपिंग एरर वाला या गलत मैसेज भेज देते हैं. इसके बाद आपको मैसेज “डिलीट फॉर एवरीवन” करने में भी अजीब महसूस होता है क्योंकि सामने वाला शख्स मैसेज कर पूछता है कि क्या डिलीट किया? अगर यह दिक्कत आपके साथ है तो वॉट्सएप ने इसका समाधान ढूंढ निकाला है. दरअसल, वॉट्सएप ने मैसेज एडिट फीचर पेश किया है. इस फीचर के तहत आप सेंड किए गए मैसेज को एडिट कर सकते हैं. खास बात यह है कि नया फीचर iOS और एंड्रॉयड दोनों यूजर्स के लिए अवेलेबल है.  

इतने समय में कर सकते हैं मैसेज को एडिट

इस फीचर के तहत आप वॉट्सएप पर सेंड किए गए मैसेज को जितनी बार चाहें एडिट कर सकते हैं, लेकिन प्लेटफार्म ने 15 मिनट की समय सीमा निर्धारित की है. इसका मतलब है कि आप केवल 15 मिनट में ही मैसेज को एडिट कर सकेंगे. 15 मिनट बीत जाने की बाद, आपको यह ऑप्शन शो नहीं होगा. बता दें कि एडिट हुआ मैसेज प्राप्त करने के लिए आपके रिसीवर को भी अपना वॉट्सएप अपडेट करना होगा. फिलहाल यह फीचर iOS और एंड्रॉयड पर उपलब्ध है. वेब और डेस्कटॉप एप को लेकर कोई जानकारी सामने नहीं आई है. 

कैसे करें एडिट फीचर का इस्तेमाल?

अगर आप इस फीचर को इस्तेमाल करना चाहते हैं तो सबसे पहले आपका वॉट्सएप अपडेट होना चाहिए. आप सुनिश्चित करें कि आप लेटेस्ट वर्जन का इस्तेमाल कर रहे हैं. आप गूगल प्ले स्टोर या एपल ऐप स्टोर से अपनी एप को लेटेस्ट वर्जन पर अपडेट कर सकते हैं. अब मैसेज एडिट फीचर का इस्तेमाल करने के लिए, यहां बताए गए स्टेप्स फॉलो करें. 

  • जिस मैसेज को आप एडिट करना चाहते हैं उसे सिलेक्ट करने के लिए लॉन्ग प्रेस करें.
  • मैसेज कॉन्टेस्ट मेनू (आईओएस) या स्क्रीन के ऊपरी दाएं कोने (एंड्रॉइड) पर तीन-डॉट मेनू से एडिट पर क्लिक करें.
  • टेक्स्ट फील्ड में अपना नया मैसेज टाइप करें.
  • अपने एडिट संदेश को सहेजने के लिए टेक्स्ट बॉक्स के आगे हरे चेक मार्क बटन पर टैप करें.

यह भी पढ़ें – Microsoft Build 2023 में हुई ये 6 मैन अनाउंसमेंट, गूगल की जगह ये बना ChatGPT का डिफॉल्ट सर्च इंजन

live reels News Reels

[ad_2]

Source link

Leave a Reply